सब्जी कम क्यों बनाया…, यह कहकर बीवी को तवे से पिटने लगा शौहर, चिल्लाकर भागी बेटियां, लौटीं तो देखा मर चुकी है मां

Saharanpur Husband Killed Wife: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शौहर ने अपनी बीवी की निर्मम हत्या कर दी। सब्जी कम बनाने को लेकर शौहर ने बीवी से झगड़ा शुरू किया। इस दौरान उसकी पिटाई करने लगा। फिर तवा उठाई और उसके सिर पर एक के बाद एक कई वार किए जिससे उसके सिर से खून का फव्वारा निकलने लगा। वहीं, बाद में उसकी मौत हो गई।

कम सब्जी मिलने पर चिल्लाने लगा शौहर

घटना सहारनपुर के नुकड़ थाना क्षेत्र के जोगियान मोहल्ले का है। यहां रहने वाले इबवे अली की अपनी पत्नी शहनाज से रविवार को खाने में कम सब्जी बनाने को लेकर बहस शुरू हो गई। वो कम सब्जी मिलने पर चिल्लाने लगा। इस पर जब पत्नी ने कहा कि शांत हो जाओ, बाहर से खाना मंगवा लेंगे तो वो अपना आपा खो बैठा।

गुस्से में तमतमाया आरोपी उठा और पहले तो बीवी को जोरदार थप्पड़ जड़ा। फिर उसका सिर जमीन पर दे मारा। इसके बाद पास रहा तवा उठाया और सिर पर लगातार कई वार किए। इधर, शहनाज की दोनों बेटियां पिता की हैवानियत देख कर चिल्लाते हुए बाहर मदद मांगने के लिए भागीं। वे पड़ोसियों को बुला लाईं।

हालांकि, जब वे सभी आए तो देखा कि शहनाज की मौत हो चुकी है। वो जमीन पर बेसुध गिरी पड़ी है। ऐसे में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और हत्यारोपी इबन अली को हिरासत में ले लिया। वहीं शहनाज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी दिमागी रूप में कमजोर है। उसका इलाज चल रहा है। एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि दंपति में अक्सर खाने को लेकर लड़ाई होती थी। दोपहर में जब शौहर खाने के लिए आता था तो उसे हमेशा खाने में परेशानी दिखती थी। घटना वाले दिन चावल-सब्जी खाने में परोसा गया था। लेकिन सब्जी कम पड़ गई। मांगने पर बीवी ने कहा कि सब्जी खत्म हो चुकी है, जो है वही खा लीजिए। इसी बात से नाराज होकर हत्या की गई है।