Saharanpur Murder News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई घटना ने लोगों को चौंका दिया है। बीजेपी नेता योगेश रोहिल्ला ने गंगोह थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और तीन बच्चों को कथित तौर पर गोली मार दी। घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई। जबकि पत्नी नेहा अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। फिलहाल पुलिस ने योगेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर ये जानने कि कोशिश कर रही है कि आखिर क्यों वो अपने ही परिवार का हत्यारा बन गया।

साल 2012 में योगेश ने दूसरी शादी की थी

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार कैराना की रहने वाली नेहा से योगेश ने दूसरी शादी की थी। साल 2010 में पहली पत्नी की मौत के बाद साल 2012 में योगेश ने दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से योगेश को कोई बच्चा नहीं था। नेहा और योगेश के तीन बच्चे थे। एक बेटी श्रद्धा और दो बेटे शिवांश और देवांश।

योगेश के सोशल मीडिया पोस्ट्स को देखकर कोई ये अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि वो किसी दिन उनका हत्यारा बन जाएगा। वो अक्सर पत्नी और बच्चों के साथ फेसबुक फोटो शेयर करता था और प्यारे-प्यारे कैप्शन लिखता था। हर छोटे-बड़े मौकों की तस्वीर वो फेसबुक पर शेयर करता था और परिजनों पर खूब प्यार लुटाता था।

यह भी पढ़ें – सहारनपुर हत्याकांड : रोकते रहे परिजन गोलियां बरसाता रहा योगेश, गोली मारकर तीन बच्चों को छत से फेंका, पत्नी को ऊपर से सिर में मारी गोली

हालांकि, घटना वाले दिन ये सारा प्यार कहां गया, ये बड़ा सवाल है। रिपोर्ट के मुताबिक सांगाठेड़ा गांव में जब योगेश ने पहली गोली चलाई तो बराबर के कमरे में रह रहे उसके चचेरे भाई को अनहोनी की आशंका हुई। जब वो बाहर निकला तो देखा कि दरवाजा बंद है। ऐसे में वो छत के रास्ते घर में घुसने की कोशिश करने लगा। छत से अक्षय ने योगेश को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो एक के बाद एक गोलियां बरसाता गया।

कान से होते हुए बाहर निकल गई गोली

रिपोर्ट के अनुसार योगेश ने छत का दरवाजा भी बंद कर दिया, जिससे अक्षय वहीं फंस गया। ऐसे में अक्षय ने वहीं से शोर मचाया और लोगों को इकट्ठा किया। हालांकि, लोग बच्चों और नेहा का खून से लथपथ शव देख सन्न रह गए। देर रात तक पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि नेहा को ऊंचाई से गोली मारी गई है। नेहा के सिर में गोली मारी गई है, जो उसके के कान से होते हुए बाहर निकल गई है।

पुलिस ने ऐसा अंदेशा जताया है कि संभवतः नेहा घटना के वक्त योगेश के पैर पकड़ कर गुहार लगा रही हो। लेकिन योगेश ने उसे गोली मार दी हो। हालांकि, ये अभी जांच का विषय है। नेहा के अलावा तीन बच्चों को कनपटी में गोली मारी गई है।

यह भी पढ़ें – ‘दोनों बेचैन हैं…’, जेल में कैसे बीत रहीं मुस्कान और साहिल की रातें, अधिकारी ने जो बताया वो जानकर दंग रह जाएंगे

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार तीनों बच्चे गांव के ही एक निजी स्कूल में पढ़ते थे। घटना से करीब डेढ़ घंटे पहले योगेश बच्चों को स्कूल से लेकर आया था। दो दिन बाद बच्चों का रिजल्ट आना था। हालांकि, इससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।

छोटे बेटे शिवांश को लेकर था शक

पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी योगेश ने बताया कि उसे छोटे बेटे शिवांश को लेकर शक था कि वो उसका बेटा नहीं है। वो उसकी डीएनए टेस्ट कराया चाहता था। इस बात को लेकर कई बार पत्नी नेहा से उसकी बहस भी हुई थी। आरोपी ने ये भी बताया कि उसे शक था कि पत्नी उसे जहर देकर मार सकती है। यही कारण है कि उसने पहले ही सबकी हत्या करने का फैसला लिया।

फिलहाल पुलिस कैराना निवासी नेहा के भाई रजनीश की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नेहा के भाई रजनीश का कहना है कि जीजा योगेश ने उसके बहन के सिर में गोली मारी। बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।