Saharanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना में, बीजेपी नेता योगेश रोहिल्ला ने गंगोह थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और तीन बच्चों को कथित तौर पर गोली मार दी। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार हमले में उनके तीनों बच्चे जिसमें एक बेटी और दो बेटा शामिल हैं की मौत हो गई। जबकि पत्नी नेहा की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान 11 साल की बेटी श्रद्धा और दोनों बेटों शिवांश व देवांश के रूप में हुई है।
आरोपी को अपनी पत्नी पर बेवफाई का था शक
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी, जो बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य का पद रखता है, को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया। अपराध में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। अपराध की सूचना मिलने पर सहारनपुर के एसएसपी रोहित सजवान समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी सजवान ने खुलासा किया कि आरोपी को अपनी पत्नी पर बेवफाई का शक था, जिसके कारण कथित तौर पर ये घटना हुई।
यह भी पढ़ें – ‘दोनों बेचैन हैं…’, जेल में कैसे बीत रहीं मुस्कान और साहिल की रातें, अधिकारी ने जो बताया वो जानकर दंग रह जाएंगे
उन्होंने कहा, “पत्नी के चरित्र पर शक के कारण योगेश रोहिल्ला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और तीसरे बच्चे को गंभीर हालत में सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि बच्चे की जान चली गई।”
फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी कर रहे जांच
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार योगेश रोहिल्ला पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। हालांकि उसने अपनी स्थिति अपने पड़ोसियों या अपने इलाके में किसी को नहीं बताई थी। ये वीभत्स घटना सांगाठेड़ा गांव में हुई, जिससे निवासियों में सदमे और दहशत की लहर दौड़ गई। फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि अपराध करने के बाद रोहिल्ला ने खुद पुलिस को सूचना दी, जो मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। स्थानीय अधिकारी आगे की जानकारी हासिल करने और घटनाओं के सटीक क्रम का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – ‘पूरे दिन नाइटी पहनने को मजबूर किया…’, पति-ससुराल वालों के खिलाफ थाने पहुंची महिला, आपबीती सुन चौंकी पुलिस
पुलिस आरोपी से और अधिक जानकारी जुटाने और कृत्य के पीछे के मकसद को समझने के लिए पूछताछ भी कर रही है। इस घटना ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। जागरण की रिपोर्ट के अनुसार गोगेश एक-एक कर बच्चों को पिस्टल से गोली मारता गया और छत से नीचे सड़क पर फेंकता गया। ताबड़तोड़ गोलियां चलने की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोग बीच रास्ते में नेहा और बच्चों को लहूलुहान पड़ा देख सहम गए।