Private school teacher arrest for beating student in Sharavasti: श्रावस्ती जिले में एक निजी स्कूल के शिक्षक को 13 वर्षीय छात्र की बुधवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आठ अगस्त को शिक्षक द्वारा पीटे जाने के बाद कक्षा तीन का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इस मामले में परिवार का आरोप था कि लड़के की फीस न जमा होने के कारण टीचर ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिसमें उसे गंभीर छोटे आई थी। घटना के बाद लड़के को बहराइच के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं होने के चलते मौत के कारणो का पता नहीं चल सका है। लड़के का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया है।

मृतक के चाचा की शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, श्रावस्ती के एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने कहा, “इसकी जांच की जा रही है कि क्या शिक्षक ने छात्र की पिटाई की थी।” जबकि सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि टीचर ने लड़के की पिटाई की थी क्योंकि उसने अन्य छात्र के साथ झगड़ा किया था।

वहीं, एसपी ने इस आरोप से इनकार किया कि परिवार द्वारा स्कूल की फीस नहीं देने पर शिक्षक ने लड़के को पीटा। उन्होंने कहा कि जांच में, हमें पता चला कि लड़का कथित रूप से पिटाई के दो दिन बाद 10 अगस्त तक स्कूल गया था। अगर फीस न देने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई की होती तो वह 10 अगस्त तक स्कूल कैसे जाता।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) केशव चंद गोस्वामी ने कहा कि शव का विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। लड़के का परिवार पिछड़ा वर्ग से है जबकि शिक्षक उच्च जाति से है। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़के को 16 अगस्त को बहराइच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके खून के सैम्पल को लेकर जांच के लिए भेजा गया था।

इस घटना में हालात बिगड़ने पर डॉक्टरों ने परिवार को लड़के को लखनऊ ले जाने की सलाह दी थी लेकिन परिवार ने अगले दिन उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। एएसपी ने कहा कि “डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि लड़के को तेज बुखार था और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाया गया। जबकि ब्लड रिपोर्ट में सामने आया है कि मृतक सेप्टीसीमिया और पीलिया से पीड़ित था और उसे पहले डेंगू भी हो चुका था।