Kamlesh Tiwari Murder, UP Police, CM Yogi: गुजरात के अहमदाबाद की एक अदालत ने गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की ट्रांजिट रिमांड उत्तर प्रदेश पुलिस को दे दी। यह ट्रांजिट रिमांड अदालत द्वारा रविवार (20 अक्टूबर) को दी गई है। बता दें गुजरात एटीएस द्वारा इन आरोपियों को हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली ट्रांजिट रिमांडः एक अधिकारी के अनुसार, अदालत ने रविवार शाम को आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड दे दिया है जिनकी पहचान मोहसिन शेख, फैजान और राशिद अहमद के रुप में हुई हैं। इन्हें 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपा गया है। बता दें कि इन आरोपियों को गुजरात एटीएस ने सूरत से गिरफ्तार किया था।
By-Elections 2019 Voting LIVE Updates
पुलिस टीम होगी लखनऊ के लिए रवानाः अधिकारी ने बताया कि सोमवार (21 अक्टूबर) की सुबह तीनों आरोपियों के साथ एक पुलिस टीम भी लखनऊ के लिए रवाना होगी। मामले में शुरुआती जांच करने के बाद तीनों लोगों को गुजरात एटीएस ने एक दुकान से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार इस दुकान से आरोपियों ने मिठाई खरीदी थी।
Maharashtra Assembly Elections 2019 Voting Live Updates
तिवारी के परिवार का आरोपः कमलेश तिवारी के परिवार वालों ने राज्य सरकार और पुलिस पर आरोप लगाया है। उनके परिवार का आरोप है कि कमलेश को जान से मारने की घमकी मिलने के बादवजूद भी सरकार और पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। यही नहीं उनका यह भी आरोप है कि उनकी हत्या के बाद भी पुलिस वालों ने उनके साथ बदसलूकी भी की है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 LIVE Updates
अब तक 5 लोग गिरफ्तारः बता दें कि कमलेश तिवारी (45) की शुक्रवार (18 अक्टूबर) को उनके लखनऊ स्थित निवास पर हत्या कर दी गई। वहीं मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि हत्या के सिलसिले में कुल पांच लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हत्या के कुछ ही घंटों के बाद गिरफ्तार कर लिया। हत्या पर बयान देते हुए सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

