उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने सब-इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई कर दी। सड़क पर दारोगा की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कॉन्स्टेबल ने डंडे से सब इंस्पेक्टर की पिटाई की है। वीडियो में नजर आ रहा है कि यह कॉन्स्टेबल अपने वरिष्ठ अधिकारी पर कई डंडे बरसाता है। इस दौरान सब इंस्पेक्टर उसके डंडे की वार से बचने की कोशिश करते हैं।

वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि कुछ अन्य पुलिस वाले भी वहां मौजूद हैं। वो दोनों किसी तरह इन दोनों को अलग करने में जुटे हुए हैं। नजर आ रहा है कि कुछ लोग भी सड़क से गुजर रहे हैं औऱ वर्दी वालों की इस आपसी लड़ाई को देख कर दंग हैं।

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला शहर कोतवाली का है। लॉकडाउन के दौरान रमेश चौहान और सिपाही रामआसरे की ड्यूटी आरएमपी चौराहे पर लगाई गई थी। गाड़ी की चेकिंग के दौरान दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

कहासुनी का यह सिलसिला जल्दी ही मारपीट तक पहुंच गया। रमेश चौहान ने जब सिपाही को डांटा तब वो अचानक हिंसक हो गया और उसने अपने सीनियर पर लाठी बरसा दी। काफी देर तक वहां हंगामा होता रहा।

जानकारी के मुताबिक रास्ते से गुजर रहे किसी शख्स ने इस पूरी मारपीट का वीडियो तैयार किया। पूरे मामले में दारोगा ने सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सिपाही को हिरासत में भी ले लिया गया है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के खतरे को रोकने के लिए इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से निपट रही है। लेकिन इस दौरान पुलिस वालों की आपसी मारपीट का यह शायद पहला मामला है।