Pilibhit BJP MLA brother Killed: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीजेपी नेता के भाई की गुंडों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के दूर के चचेरे भाई फूलचंद की शनिवार देर शाम गुंडों ने हत्या कर दी। उन्होंने घर पर हमला किया और पथराव शुरू कर दिया। फिर वे फूलचंद की नाबालिग पोती को घसीटकर ले जाने लगे।
इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई
फूलचंद ने जब इसका विरोध किया तो गुंडों ने परिवार के सदस्यों और विधायक के चचेरे भाई की पिटाई कर दी। घटना में घायल फूलचंद समेत आठ लोगों को इलाज के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई।
घटना के संबंध में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडे ने मीडिया को बताया कि घुंघचाई थाना क्षेत्र के उदरा गांव में झगड़े में 70 वर्षीय फूलचंद की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। इस आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ पूरनपुर विशाल चौधरी ने मीडिया को बताया कि घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार शनिवार को फूलचंद की पोती परिवार के ही किसी सदस्य की वैवाहिक रस्म में शामिल होने के लिए गई थी। और भी कई रिश्तेदार एकत्र हुए। इसी दौरान दूसरे पक्ष के कुछ लोग अचानक किशोरी को खींचकर ले जाने लगे। यह देखकर फूलचंद ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें लाठियों से पीटा।
खबर है कि आपराधिक तत्वों ने तलवार से भी हमला किया। इससे उनकी मौत हो गई। उनके स्वजन बचाने आए तो उन्हें भी पीटा गया।