उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पुलिसवाले को लोगों के झगड़े में दखल देना भारी पड़ा गया, जिसके बाद भीड़ ने उसकी सरेराह पिटाई कर दी। अब इस घटना के वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला और शख्स पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की कर रहे हैं।

झांसी के सीपरी बाजार का है मामला

यह पूरा मामला झांसी जिले के सीपरी बा़जार का है। यहां शुक्रवार शाम करीब 6 बजे टेम्पो स्टैंड में कुछ लोग आपस में झगड़ रहे थे, तभी होमगार्ड के पद पर तैनात मुकेश नाम का जवान वह से गुजर रहा था। झगड़े को देखते हुए उसने दखल देते हुए मामला शांत कराने की कोशिश की।

होमगार्ड ने शख्स को पुलिस चौकी ले जाने की रखी बात

होमगार्ड मुकेश ट्रैफिक विभाग में कार्यरत है, उसने झगड़ रहे लोगों से कहा कि वह नजदीकी चौकी चमनगंज चलें और झगड़ें को सुलझा लें। चश्मदीदों के मुताबिक, समझाने के बाद मुकेश वहां खड़े एक शख्स का हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाने लगा तभी एक महिला ने शख्स को छुड़ाने की कोशिश की।

महिला को होमगार्ड ने मारा थप्पड़, टूट पड़ी भीड़

इसी कश्मकश में मुकेश ने उस महिला को थप्पड़ जड़ दिया। होमगार्ड के थप्पड़ मारने के बाद महिला का पति और अन्य लोग जवान पर टूट पड़े। होमगार्ड ने इस बीच बचकर भागने की कोशिश की लेकिन महिला ने उसका कॉलर पकड़ लिया। इस पूरी घटना में जवान की वर्दी भी फट गई, जिसका वीडियो भी वायरल है।

जान छुड़ाकर चौकी पहुंचा होमगार्ड

इस घटना के बाद किसी तरह होमगार्ड नजदीकी पुलिस चौकी चमनगंज पहुंचा और पूरी बात बताई। जवान की शिकायत पर सीपरी बाजार और प्रेम नगर पुलिस सक्रिय हुई, जांच में पता चला कि घटनास्थल प्रेम नगर पुलिस के अंतर्गत आता है। जिसके बाद पुलिस मौके पर भी पहुंची।

पुलिस ने केस किया दर्ज

घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पाया कि जवान के साथ मारपीट करने वाले वहां से भाग निकले थे। हालांकि बाद में आसपास के दुकानदारों से बातचीत की गई और बयान दर्ज किए गए। होमगार्ड ने अपने साथ हुई मारपीट की लिखित शिकायत दी है। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया है कि होमगार्ड मुकेश द्वारा की गई शिकायत के आधार पर उसके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मु़कदमा दर्ज कराया जा रहा है।