Meerut Retired Army Man Fires at Bus: उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार की रात एक रिटायर्ड फौजी ने छात्रों से भरी बस पर अंधाधूंध फायरिंग कर दी। वो तब तक गोलियां दागता रहा जब तक उसकी बंदूक खाली नहीं हो गई। इस घटना में बस के शीशे टूट गए। वहीं, एक गोली छात्र की कमर को छूकर निकल गई। पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए फिलहाल पुलिस ने अरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया है।

जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय को पीट रहा था आरोपी

पूरी घटना दिल्ली-देहरादून NH-58 की है। रविवार रात करीब 11.45 पर एक टूरिस्ट बस पल्लवपुरम के पल्हेड़ा पुल के पास पहुंची। यहां रिटायर्ड फौजी उसकी कार में बाइक टच होने के कारण जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय को पीट रहा था।

ये देखकर छात्रों ने बस रुकवा दी और बीच-बचाव करने उतर गए। इसी बात पर आरोपी भड़क गया। उसने छात्रों को गालियां देते हुए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। इस हादसे में दो छात्र घायल हो गए। बस में बैठे छात्र नोएडा के थे जो मसूरी से ट्रिप के बाद लौट रहे थे।

बस की चारों ओर घूम-घूमकर गोलियां दागीं

छात्रों ने बताया कि आरोपी बस की चारों ओर घूम-घूमकर गोलियां दाग रहा था। वे बस लेकर चले ना जाएं इसलिए उसने अपनी कार से बस का रास्ता ब्लॉक कर दिया था। फिर वो बस की खिड़की से अंदर घुस गया और एक छात्र की पिटाई कर दी।

हालांकि, बस में MLC का भतीजा मौजूद था। उसने अपने चाचा को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान नितिन सिरोही के रूप में हुई है।

बस में तीन लड़कियां भी मौजूद थीं

छात्रों ने बताया कि आरोपी ये कह रहा था कि बाहर निकलो सबको गोली मार दूंगा। बस में तीन लड़कियां भी मौजूद थीं। फौजी ने करीब पांच गोलियां चलाई थीं। छात्रों के मुताबिक डिलिवरी ब्वॉय का बीच बचाव करने के बाद सारा विवाद शुरू हुआ।

छात्रों ने बताया कि उसके सिर पर खून सवार था। उसने एक छात्र की कनपटी पर पिस्टल रख कर कार रिपेयर कराने के लिए पैसे भी ट्रांस्फर कराए। छात्रों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई।