Bhadhohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी दो जुड़वां बेटियों की जहर देकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, शख्स की पत्नी 19 नवंबर को लापता हो गई थी। इस बात की शिकायत उसने स्थानीय थाना में की थी।

पत्नी प्रेमी के संग हो गई फरार

हालांकि, पुलिस जांच में ये बात सामने आई कि वो अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। दुधमुंही बेटियों को छोड़कर पत्नी के प्रेमी संग फरार होने की बात जानकर शख्स डिप्रेशन में चला गया। वो काफी दुखी रहने लगा। आखिरकार सोमवार की सुबह उसने अपनी और अपनी बच्चियों की जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना जिले के भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र के बेजवां पाही उगापुर की है।

मिली जानकारी अनुसार शख्स जो अपनी पत्नी के प्रेमी संग भाग जाने से दुखी था ने अपनी 14 महीने की नाबोध बच्चियों को दूध में जहर मिला कर दे दिया। उसे पीने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई। जबकि शख्स ने खुद घर से 500 मीटर दूर जाकर नीम की पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।

सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों को पूरी घटना के बारे में पता चला तो इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने पूरे मामले में क्या कहा?

मृतक की पहचान 27 वर्षीय ओमप्रकाश के तौर पर हुई है। जबकि बच्चियां आसी और प्रियांशी हैं। पुलिस ने कहा कि पत्नी के लापता होने की शख्स ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। हालांकि, उसे पता चला कि उसकी पत्नी प्रेमी संग भाग गई है तो वो डिप्रेश हो गया और बच्चियों संग अपनी जान ले ली। इस घटना के बाद मृतक के घर और गांव में मातम पसर गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नाबालिग लड़की ने प्रेमी के लिए आत्महत्या कर ली थी। लड़की अनाज में डालने वाला कीटनाशक पीकर प्रेमी के घर पहुंच गई और वहीं दम तोड़ दिया था। पढ़े पूरी खबर….