Meerut Lover Couple Suicide: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक प्रेमी युगल जो साथ जी नहीं सका उन्होंने साथ में अपनी जान दे दी। मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों प्रेमी युगल जिनकी शादी परिजनों ने अलग-अलग जगह तय कर दी थी ने कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान 24 साल के शिवांक और मृतका युवती की पहचान 22 साल की सोनाली के रूप में हुई है। दोनों बीते 5 साल से रिलेशनशिप में थे।
एमबीए कर रहा था शिवांक
बताया जाता है कि सोनाली शिवांक के दोस्त दीपांशु की बहन थी। दोनों पांच साल पहले एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और अपना दिल एक-दूसरे को दे बैठे थे। शिवांक जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के अतराड़ा गांव निवासी दिनेश त्यागी का बेटा था। जो एमबीए कर रहा था। वो एक फाइनेंस कंपनी में काम करने साथ ही अपने चाचा के साथ दुकान पर भी बैठता था।
यह भी पढ़ें – झील जैसी आंखें…, महाकुंभ में आई इस ‘माला वाली’ की खूबसूरती के कायल हुए लोग, सेल्फी के लिए घूम रहे पीछे
वहीं, सोनाली खरखौदा थाना क्षेत्र के ही बवनपुरा में गांव में रहती थी और खरखौदा में ही एक मेडिकल कॉलेज में क्लर्क की नौकरी करती थी। शिवांक ही उसे अक्सर मेडिकल कॉलेज छोड़ने जाया करता था। जब दोनों के रिश्ते की बात घरवालों को पता चली तो उन्होंने उनके रिश्ते को नामंजूर कर दिया। दोनों के लाख मनाने के बाद भी वे नहीं माने और दोनों की शादी अलग-अलग तय कर दी।
दोनों अलग रहने को नहीं थे तैयार
शिवांक की बीते 12 जनवरी के दिन सगाई हुई थी। जबकि सोनाली की बीते बुधवार के दिन मेहंदी की रस्म थी। उसकी 18 जनवरी को किसी और से शादी थी। हालांकि, दोनों अलग रहने को तैयार नहीं थे। ऐसे में गुरुवार को शिवांक सोनाली को कार से पिक करने पहुंचा। मेडिकल कॉलेज जाने का कहकर सोनाली घर से निकली और शिवांक के साथ लोहिया नगर के जागृति विहार एक्सटेंशन 2 पहुंच गई।
यह भी पढ़ें – सही चल रही थीं शादी की रस्में, अचानक फेरों को वक्त दुल्हन को देख चौंके लोग, दूल्हे से कहने लगे ये बात
यहां दोनों ने कार में ही बैठकर काफी देर तक बातचीत की फिर साथ में जहर खा ली। जहर खाने के बाद शिवांक ने अपने चाचा को इस बात की जानकारी दी। इधर, स्थानीय लोग ये देख हैरान रह गए कि जो लोग थोड़ी देर पहले बातचीत कर रहे थे वो तड़पने क्यों लगे। हालांकि, जब तक वो सारा माजरा समझते तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने आनन फानन उन्हें अस्पताल तो पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मिसाल बन गई प्रेमी युगल की प्रेम कहानी
इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया युवक-युवती की मौत हो चुकी है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। फिलहाल जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद युवत-युवती के घर मातम पसरा हुआ है। वहीं, स्थानीय लोग प्रेमी युगल के प्रेम कहानी की मिसाल दे रहे हैं।