महिला हर चीज बांट सकती है पर अपना पति नहीं। पति की बात आने पर वो एक पल को भी समझौता करने को तैयार नहीं होती। पति का प्यार किसी और महिला के साथ बांटना तो मानों उसके लिए असंभव होता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की एक महिला को ऐसा करना पड़ेगा।

किन्नर से साथ शेयर करना पड़ेगा पति

महिला को महीने के 10 दिन अपने पति को एक किन्नर से साथ शेयर करना पड़ेगा। पुलिस ने ये समझौता कराया है। पुलिस ने कहा है कि शख्स महीने के बीस दिन अपनी पत्नी और 10 दिन किन्नर के साथ बिताएगा। आइये जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

यह भी पढ़ें – अजब गजब ! मंदिर में चोर ने बैठकर 15 मिनट तक की पूजा, फिर ले भागा हनुमान जी का चांदी का मुकुट

जिले के कोपागंज क्षेत्र के काछीकला गांव में शनिवार की देर शाम किन्नरों ने जमकर हंगाामा किया। वे एक युवक की शादी से नाराज थे और उसे अपने साथ ले जाना चाहते थे। हंगामे के कारण माहौल एकदम तनावपूर्ण हो गया था।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची

हंगामा होते देख किसी ने 112 नंबर का उपयोग करते हुए पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो सारा माजरा सामने आया। दरअसल, काछीकला के रहने वाले एक युवक अरुण का साल 2010 से गाजीपुर के चाहनिया की रहने वाली रोशनी नाम की एक किन्नर के साथ प्रेम प्रसंग था।

यह भी पढ़ें – बालासोर : बाइक खरीदने के लिए शख्स ने अपने नवजात बेटे का किया सौदा, 60 हजार रुपये में बेचा

हालांकि, शख्स की दो साल पहले परिजनों ने शादी करा थी और फिर वो पिता भी बन गया। इस कारण उसने प्रेमिका रही किन्नर के पास आना जाना कम कर दिया। ऐसे में रोशनी (किन्नर) अपने दल बल के साथ अरुण के घर पहुंच गई और हंगामा करने लगी।

अरुण के साथ की फोटो और वीडियो दिखाए

उन्होंने अरुण को एक घर में बंद कर दिया। वे इस जिद पर अड़े थे कि वो उसे अपने साथ लेकर जाएंगे। रोशनी ने मौके पर पहुंची पुलिस को अरुण के साथ की फोटो और वीडियो दिखाए। उसने ये दावा किया कि उसने कई मौकों पर अरुण की वित्तीय मदद भी की है।

ऐसे में मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस ने पहले पूरा हंगामा शांत कराया। फिर दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठा कर समझाया और बीच का रास्ता निकाला। पुलिस ने इस शर्त पर दोनों पक्षों का समझौता करा दिया कि युवक 20 दिन अपनी पत्नी के साथ और 10 दिन किन्नर के साथ रहेगा।