उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान करने वाला मामला सामने है। यहां शुक्रवार को एक गांव में पत्नी और पति के बीच हुए विवाद ने एक भयानक मोड़ ले लिया। पुलिस ने बताया कि पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के होंठ दांत से काट लिए, जिसके बाद वो लहुलुहान हो गई। बहुत अधिक मात्रा में ब्लिडिंग होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के उसे 16 टांके लगाने पड़े।

पति, देवर और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज

पति, देवर और सास के खिलाफहाठों में टांका लगा होने के कारण पत्नी पुलिस को अपनी आपबीती नहीं बता सकी, इसलिए उसने पूरी घटना की जानकारी कागज पर लिखकर दी। उसने अपने पति, देवर और सास के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें – सुबह जगी, नास्ता किया…, फिर छत से कूदकर महिला ने कर ली आत्महत्या, रोकते रह गए सोसाइटी के लोग

मगोर्रा के एसएचओ मोहित तोमर ने बताया कि नगला भुचन निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार शाम को जब वह घर पर काम कर रही थी, तभी उसका पति विष्णु घर आया और बिना किसी कारण के झगड़ा करने लगा। जब उसने उसे शांत होने के लिए कहा, तो उसने कथित तौर पर उसे पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें – रेप पीड़िता ने परिजनों के ‘डर’ से प्राइवेट पार्ट में डाल लिए पत्थर-ब्लेड, सच्चाई सामने आने पर पुलिस भी रह गई सन्न

उसने आगे आरोप लगाया कि उसके पति ने अचानक उसके होंठ काट लिए और उसे बहुत अधिक रक्तस्राव होने लगा। जब घर पर मौजूद उसकी बहन बीच-बचाव करने आई, तो उसने कथित तौर पर उसे भी पीटा। महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि जब उसने अपने पति की हरकत के बारे में अपनी सास और देवर से शिकायत की, तो उन्होंने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की।

कुछ घरेलू मुद्दों को लेकर हुआ था झगड़ा

घटना के बारे में पता चलने पर, उसके पिता उसे लेकर पुलिस स्टेशन गए और उसके पति विष्णु, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा, उसके होठों पर 16 टांके आए हैं। एसएचओ ने कहा कि दंपति के बीच कुछ घरेलू मुद्दों को लेकर झगड़ा हुआ था।

एसएचओ ने कहा कि घटना के बाद से तीनों आरोपी घर से गायब हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।