उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार को एक सरकारी अस्पताल के कर्मचारी ने कथित रूप से अवैध संबंधों में बाधा डालने पर अपनी पत्नी को एक कुर्सी से बांध कर जिंदा जला दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सुरयावा थाना इलाके के इंद्रानगर निवासी शमशेर ने अपनी पत्नी आमिना (56) को सुबह जबरन एक कुर्सी पर बैठाकर बांध दिया और उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि स्वयं को बचाने के प्रयास में आमिना ने शमशेर को पकड़ लिया, जिससे वह भी काफी झुलस गया है।

उन्होंने बताया कि उस वक्त दम्पति के विक्षिप्त बेटा और बेटी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आमिना की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि शमशेर को 60 प्रतिशत जली हालत में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। सूत्रों ने बताया कि बताया उधर से गुज़र रहे कुछ लोगों ने जलने की बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आमिना का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में आमिना के भाई अमीन अहमद की शिकायत पर शमशेर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

शमशेर यहां एक सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल में वरिष्ठ वार्ड ब्याय के पद पर तैनात है। आरोप है कि उसका किसी अन्य महिला से नाजायज रिश्ता था और इसी को लेकर उसका आमिना से अक्सर झगड़ा होता था।

आपको याद दिला दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के दमोह से भी एक ऐसी ही खबर आई थी। यहां एक महिला के घरवालों ने उसके पति पर आऱोप लगाया था कि बाइक की मांग पूरी ना करने पर उनकी बेटी को जिंदा जला दिया गया। केरोसिन डालकर महिला को जिंदा जलाने की इस घटना के बाद महिला को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

महिला के पति का नाम दीपक बताया गया था। यह भी जानकारी सामने आई थी कि दीपक की शादी साल 2019 में हुई थी। महिला के घऱवालों का कहना था कि शादी के बाद से उसका पति उसे पैसों के लिए परेशान किया करता था। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने जांच की बात कही थी।

इनपुट- भाषा के साथ