उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक व्यक्ति को चोरी के आरोप में ट्रैक्टर से बांधकर पीटा गया। भीड़ ने कथित चोर को थप्पड़ो और डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को एक मकान से चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था, जिसके बाद लोगों का गुस्सा का फूट पड़ा और उन्होंने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। उसके पास से तीन मोबाइल और कुछ पैसे बरामद भी हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शामली के थानाभवन कस्बे के मोहल्ला खैल किसान मामचंद अपने परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार की रात एक व्यक्ति घर में दाखिल होता है। कथित तौर पर चोरी करने के बाद शख्स भागने के दौरान घर के लोगों द्वारा पकड़ा जाता है। जिसके बाद घरवालों ने पिटाई करने के बाद उसे बाहर खड़े अपने ट्रैक्टर से बांध दिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चोर को हिरासत में ले लिया। लेकिन इसके पहले लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। बताया जा रहा है कि कथित चोर का नाम शफक्कत है। जो पूर्व में सभासद का चुनाव भी लड़ चुका है।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस का बयान: इस मामले में शामली एसपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शख्स चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था लेकिन मकान मालिक ने उसे पहले ही पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।