उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मनवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दादा ने अपने छह साल के पोते की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दादा को गिरफ्तार लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बच्चे की संदिग्ध स्थिति में हो गई थी मौत
जानकारी अनुसार जिले के पूराकलां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उगरपुर में रविवार को एक छह साल के बच्चे की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी और घटना के कुछ ही घंटों बाद मौत के कारण का खुलासा कर दिया।
दरअसल, आरोपी प्रीतम के बेटे ने एक महिला से दूसरी शादी की थी। बेटे ने जिस महिला से शादी की थी वो पहले से ही शादीशुदा थी। पहले पति से उसके चार बच्चे भी थे। हालांकि, तीन बच्चों को उसने पहले पति के ही पास छोड़ दिया था। केवल एक बच्चे को लेकर वो नए पति के घर आई थी। हालांकि, प्रीतम और उसकी पत्नी को ये बात बहुत खटकती थी। वो इस शादी से एकदम नाखुश थे।
इस कारण दादा ने कर दी पोते की हत्या
ऐसे में उन्होंने बच्चे और बहू से निजात पाने की सोची। कथित तौर पर वे बहू को बेचने की तैयारी में थे। 50 हजार रुपये में सौदा भी तय हो गया था। लेकिन महिला का खरीदार उसके बच्चे को लेकर जाने को राजी नहीं था। ऐसे में बच्चे को ठिकाने लगाने के लिए दादा ने उसकी हत्या कर दी।
घटना के संबंध में पुलिस ने कहा कि एक छह साल के बच्चे की संदिग्ध स्थिति में मौत की सूचना मिली थी। हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कि तो पाया कि बच्चे की उसके दादा ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”