कानपुर के एक होटल में रविवार को बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। हालांकि, काफी देर तक भागने के बाद उसने खुद ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस की हिरासत में युवक ने हत्या के पीछे की जो वजह बताई वो सुनकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।

प्रियांशु ने बताई चौंकाने वाली बात

दैनिक भास्कर के मुताबिक प्रियांशु त्रिपाठी ने बताया कि वो युवती के रील बनाने और मॉडल की तरह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से परेशान था। साथ ही उसे संदेह था कि उसका कई अन्य लड़कों से अफेयर है। घटना वाले दिन भी युवती के फोन पर किसी अन्य लड़के का कॉल आ रहा था।

प्रियांशु ने बताया कि कॉल उठाने को कहने पर वो चिढ़ गई। इसी बात पर बहस होने लगी। ऐसे में जो चाकू वो खुद को गोदकर युवती को डराने के लिए ले गया था, उससे ही उसने युवती का गला काट दिया। फिर मौके पर से भाग गया।

गले पर चार बार चाकू से किया वार

मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि उसके गले पर चार बार चाकू से वार किया गया था। सांस की नली कटने और हेवी ब्लड लॉस होने के कारण उसकी मौत हुई है। युवती के हाथ पर भी कटे का निशान मिले हैं। संभवतः ये हमले के दौरान बचाव के वक्त आए होंगे।

बता दें कि गोविंद नगर पुलिस ने रविवार को प्रियांशु को अपनी हिरासत में लिया है। करीब ढाई घंटे चली पूछताछ में प्रियांशु ने बताया कि वो युवती की हरकतों से परेशान था। ऐसे में अपने जन्मदिन और करवाचौथ के अवसर पर उसने दबाव देकर उसे होटल में बुलाया। वो उसे पिक करने भी खुद ही गया था। उसका इरादा था कि वो बंद कमरे में अपनी कलाई काटकर युवती को डराएगा।

एक कॉल आया और पूरा माहौल बदल गया

हालांकि, दोनों अभी बातचीत ही कर रहे थे कि युवती के फोन बजा और वो असहज हो गई। प्रियांशु की मानें तो उसने कॉल रिसीव करके स्पीकर पर डालने को कहा। लेकिन युवती ने इनकार करते हुए कॉल काट दिया। इसी बात पर बहस शुरू हुई और फिर पूरी घटना हुई।

आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद वो कमरा बाहर से बंद करके सामान लाने के बहाने फरार हो गया। उसने घर जाकर अपनी बाइक पार्क की और फिर वहां से कहीं और निकल गया। उसने बताया कि वो खुद भी आत्महत्या करने की सोच रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि वो युवती से प्यार करता था और उसके बिना इसकी जिंदगी अधूरी थी।

युवती के पिता को भी दी थी चेतावनी

हालांकि, ऐसा करने की हिम्मत वो नहीं जुटा पाया, इस कारण गोविंद नगर थाने जाकर सरेंडर कर दिया। अरोपी ने कहा कि युवती का सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करना उसे जरा नहीं भाता था। इस कारण भी वो गुस्सा था। उसने युवती के पिता को भी कॉल किया था और बेटी को समझा लेने को कहा था। युवती के पिता ने तभी उससे कानपुर आकर बात करते की बात कही थी। वो उस वक्त काम के सिलसिले में कहीं बाहर थे।