Jaunpur Murder: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 40 साल पुराने जमीन विदाद में 17 साल के लड़के की निर्मम हत्या कर दी गई। बुधवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक 17 साल के लड़के का सिर तलवार से काट दिया। घटना के बाद किशोर की रोती हुई मां घंटों तक उसके कटे हुए सिर को अपनी गोद में लेकर बैठी रही। उनकी चित्कार सुनकर गांव वालों का कलेजा पसीज गया।
दो पक्षों के बीच दशकों पुराना जमीन विवाद
घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीन गांव में दो पक्षों के बीच दशकों पुराना जमीन विवाद है। इसी विवाद में बुधवार को दोनों पक्षों के बीच झड़प के बाद मामला हिंसक हो गया।
झड़प के दौरान रामजीत यादव के 17 साल के बेटे अनुराग को कुछ लोगों ने दौड़ाया, जिनमें से एक के हाथ में तलवार थी। उसने अनुराग पर हमला किया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, बच्चे का सिर तलवार से काटने वाला शख्स फरार है।
पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उसकी तलाश की जा रही है। गांव में विधि-व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े इस कारण पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। गांव के लोगों ने बताया कि लड़के की मां कई घंटों तक कटा हुआ सिर गोद में लेकर बैठी रही।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा, ” ज़मीन विवाद बीते 40 से 45 सालों से चला आ रहा है। एक पक्ष के दो लोग रमेश और लालता ने दूसरे पक्ष पर हमला किया और एक बच्चे की हत्या कर दी। मैं और ज़िलाधिकारी मौके पर हैं। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच जारी है।”
ज़िलाधिकारी ने पूरे मामले में कही ये बात
जौनपुर के ज़िलाधिकारी दिनेश चंद्र ने कहा कि अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा, “यह दोनों पक्षों के बीच पुराना ज़मीन विवाद है और यह सिविल कोर्ट में भी लंबित है। मैंने तीन दिनों के भीतर विवाद पर रिपोर्ट मांगी है।”