हाल ही में उत्तर प्रदेश के बहराइच में आयोजित एक कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें जो शख्स राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर नजर आ रहा है उस शख्स का नाम देवेंद्र सिंह है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गब्बर सिंह राणा पर विभिन्न बैंकों में डकैती, राणा ज्वेलर्स को लूटने और हत्या का आरोप है।

इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि ‘मैं राष्ट्रीय मीडिया को खुली चुनौती देता हूँ। योगी आदित्यनाथ के मंच पर उत्तरप्रदेश का सबसे बड़ा डकैत और हिस्ट्रीशीटर देवेंद्र सिंह गब्बर मौजूद था। क्या कोई भी चैनल इस खबर को दिखा सकता है? अगर इस देश में लोकतंत्र ज़िंदा है तो एक बार इस खबर पर डिबेट कर के दिखा दे कोई।’

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी कार्यक्रम के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि पीले कुर्ते और सफेद मास्क में योगी जी को सम्मानित कर रहा है व्यक्ति है हिस्ट्रीशीटर देवेंद्र सिंह गब्बर। अव्वल दर्जे का बैंक लुटेरा, राणा ज्वेलर्स लूटने वाला, अपने ही साथियों की हत्या का आरोपी आज ‘ज़ीरो टालरेंस’ का ड्रामा करने वाले योगी आदित्यनाथ के साथ।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।

crime, crime news
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है। फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

गोरखपुर से तरीबन 250 किलोमीटर दूर बहराइच का रहने वाले हिस्ट्रीशीटर देवेंद्र सिंह गब्बर के बारे में बताया जाता है कि सपा-बसपा कार्यकाल के दौरान उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। यूपी कांग्रेस ने भी इस मामले पर ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा है।

पार्टी की तरफ से कहा गया है कि ‘उत्तर प्रदेश में अपराधियों का प्रदेश छोड़ने का दावा ज़रूर हवाई हो लेकिन अपराधी मुख्यमंत्री के साथ मंच पर ज़रूर जगह पा रहे हैं, जगह भर नहीं पा रहे बल्कि मुख्यमंत्री को सम्मानित भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक अपराधी है राणा ज्वेलर्स समेत तमाम बैंक लूटने वाला देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर।’