यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम थाने के दारानगर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना हो गई। चारपाई पर पोते को लेकर बैठी दादी को कार ने कुचल दिया। हादसे में पोते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दादी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के वक्त कार को बैक किया जा रहा था। ड्राइवर ने पीछे नहीं देखा और कार को बैक करने लगा था। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्राइमरी स्कूल का शिक्षक है आरोपी : दारानगर निवासी राकेश चंद्र मिश्र की गांव में पान की गुमटी है। इसी से वे परिवार का गुजारा करते हैं। राकेश की मां प्रेमा देवी (65) शुक्रवार सुबह करीब दस बजे घर के बाहर चारपाई बिछाकर छह माह के पोते शिवओम की मालिश कर रही थी। इसी दौरान प्राइमरी स्कूल के शिक्षक आनन्द नारायण पाठक ने अपनी कार घर से बाहर निकाली और उसे बैक करने लगे। उसी दौरान हादसा हो गया।

Hindi News Today, 24 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत : शिक्षक आनन्द नारायण पाठक ने बिना देखे गाड़ी तेजी से पीछे की और की तो कार चारपाई पर बैठी दादी व पोते को कुचलते हुए निकल गई। मासूम शिवओम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जुटे और प्रेमा देवी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन उनकी भी मौत हो गई। दादी-पोते की मौत से घर में हाहाकार मच गया।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज : राकेश चंद्र ने शिक्षक आनन्द नारायण पाठक के खिलाफ कड़ा धाम थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मौका-मुआयना कर जांच शुरू कर दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।