Ghazipur News: आजकल लोगों में पेशेंस की इतनी कमी हो गई है कि वे छोटी-छोटी बातों पर गाली-गलौच और मारपीट पर उतर आते हैं। बातचीत से बातों का समाधान करना तो मानों वो भूल ही गए हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां मुर्गा को लेकर बवाल मच गया।
पहले बहस फिर दुकानदार से की मारपीट
शहर के करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी मोड़ के पास स्थित एक मुर्गे की दुकान पर कस्टमर की दुकानदार से जोरदार बहस हो हई। मुर्गा खरीदने को लेकर शुरू हुई बहस ने मारपीट का रूप ले लिया।
यह भी पढ़ें – जमानत मिलने के 5 साल बाद भी घर नहीं जा पाया कैदी, पुलिस भी हो रही परेशान, जानें क्या है पूरा मामला
नाराज कस्टमर ने मुर्गा काटने वाली चाकू से दुकानदार की सिर पर वार कर दिया, जिससे वो घायल हो गया। हमले में दुकानदार का सिर फूट गया। अब पूरे मामले में करंडा थाना क्षेत्र के सोनहरिया निवासी पीड़ित दुकानदार संदीप कुमार ने पुलिस से शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है।
मामले में संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज
शिकायत के बाद पुलिस ने एससी, एसटी समेत अन्य संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित ने पुलिस को दिए अपनी शिकायत में बताया कि मेरा भाई 22 दिसंबर को रोज की तरह दुकान पर मुर्गा बेच रहा था। इस दौरान शाम करीब 6 बजे खिजिपुर के रहने वाले सिंटू यादव और काशी यादव दुकान पर मुर्गा लेगे आए।
यह भी पढ़ें – पंजाब में 18 महीने में 11 हत्याएं करने वाले शख्स की कहानी, इस कारण बन गया सीरियल किलर, लाश से मांगता था माफी
शिकायत में आगे कहा गया कि खरीदारी के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर बहस हुई। इस दौरान उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली दी। साथ ही जान मारने की नियत से मुर्गा काटने वाली चाकू से हमका कर सिर फोड़ दिया। साथ ही मोबाइल भी पटककर तोड़ दिया।
मारपीट की सूचना मिलने पर दुकानदार के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। परिजनों ने ही पुलिस को सूचना दी। ऐसे में पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।