गाजियाबाद : निकाह के तुरंत बाद कराया गया तलाक, लड़की वालों ने इस कारण लिया चौंकाने वाला फैसला
उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां लड़के वालों की दहेज में कार की मांग से नाराज लड़की वालों ने बेटी को विदा ना करके उसका तलाक कराने का फैसला किया। दरअसल, लड़के वाले अचानक निकाह के दौरान कार की मांग करने लगे। असमर्थता जताए जाने के बावजूद उन्होंने जिद की। तानवपूर्ण स्थिति में निकाह हो तो गई, लेकिन लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ लेने में ही भलाई समझी।
तय कार्यक्रम के अनुसार पहुंची थी बारात
मामला साहिबाबाद के कुरैशी मोहल्ले का है। यहां रहने वाली गुलिस्तां का निकाह 23 अक्टूबर को गाज़ियाबाद के ही कैला भट्टा के रहने वाले फरमान से तय हुआ था।
तय कार्यक्रम के अनुसार वो बारात लेकर गुलिस्तां के घर पहुंचा। यहां बारातियों का अच्छे से स्वागत किया गया। सभी ने खाया-पिया। हालांकि, जब मौलवी साहब निकाह पढ़ने लगे तो दूल्हे ने अचानक कार की मांग रख दी।
कार नहीं देने की स्थिति में थे लड़की वाले
लड़की वालों ने जब कार देने में असमर्थता जताई तो वे नाराज हो गए और बारातियों को लौटा दिया। वे अपनी जिद पर अड़े रहे। इस मामले में पंचायती भी हुई। काफी मान-मनोव्वल के बाद किसी तरह निकाह हुआ। लेकिन लड़की वालों को इस पूरी घटना से काफी तकलीफ हुई और उन्होंने बेटी को विदा करने से मना कर दिया। उन्होंने फैसला लिया कि वो दहेज लोभियों के घर अपनी बेटी नहीं भेजेंगे।
पूरे मामले में पंचायती बैठी जिसमें ये फैसला लिया गया कि दोनों का तलाक करा दिया जाए। ऐसे में दूल्हे से तलाक बोलने के लिए कहा गया। उसने तलाक बोला, जिससे रिश्ता खत्म हो गया।
पूरे मामले में पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में साहिबाबाद थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे मामले में 112 पर कॉल आई थी। हमने मामले को चौकी शहीद नगर भेज दिया। हालांकि, दोनों पक्षों के बुजुर्ग लोग वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे शिकायत नहीं करना चाहते। वे आपस में ही मामला सुलझा लेंगे।
