Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स जिसने बीते दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी के शव का कुछ हिस्सा आवार कुत्ते खा गए। घटना कमिश्नरेट के नंदग्राम थाना क्षेत्र के डबल टंकी मोहल्ला की है।
यहां एक बंद मकान में 48 वर्षीय हंसराज का शव फंदे पर लटका मिला है। फंदे से लटके शव के दोनों पैरों और दाहिने हाथ के पंजे के मांस को कुत्तों ने खा लिया था। इनकी केवल हड्डी लटक रही थी। मूल रूप से बदायूं के के रहने वाले हंसराज घर में अकेले रहते थे और रंगाई-पुताई का काम करते थे। उन्हें शराब की लत थी, जिस कारण पत्नी-बच्चे घर छोड़ चुके थे।
हंसराज का शव फंदे से लटका देखा
घटना के संबंध में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी उक्त मकान से बदबू आ रही है। वहीं, मकान की दीवार फांदकर कुत्ते भी अंदर जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दीवार फांदकर मकान के अंदर घुसी। घर में एक कमरे में उन्होंने मकान मालिक हंसराज का शव फंदे से लटका देखा।
एसीपी के अनुसार शव करीब छह से सात दिन पुराना है। उन्होंने आशंका जताई कि कुत्तों ने शव के दोनों पैर और एक हाथ के पंजे का मांस खा लिया है। पुलिस की जांच में हंसराज का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस अन्य एंगल से भी जांच कर रही है।
हंसराज के बहनोई चेतन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मूल रूप से गांव जगत सकानू थाना अलापुर जनपद बंदायू के रहने वाले थे। उनके बड़े भाई की करीब 10 साल पहले मौत हो गई थी। बड़े भाई की मौत के बाद उनकी पत्नी मीना की शादी हंसराज से ही करा दी गई थी।
हंसराज शराब पीने के आदी थे
चेतन के अनुसार मीना के पहले पति से दो बेटे और हंसराज से एक बेटी है। हंसराज शराब पीने के आदी थे। इस कारण तंग आकर मीना बच्चों को लेकर चली गईं। मीना के बच्चों ने मकान बना लिया है। उन्होंने अपने सौतेले पिता से दूरियां बना रखी थीं।