उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के फिरोजाबाद जिले में एक पुलिस अधिकारी की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, हत्या का आरोपी मृतक सब-इंस्पेक्टर के घर पर नौकर के रूप में काम करता था और कथित तौर पर पैसे के विवाद में उसने गोली चला दी। इससे घर के मालिक पुलिसकर्मी की मौत पर ही मौत हो गई। पुलिस और परिवार के बयानों के मुताबिक हत्याकांड में पैसे के विवाद के अलावा भी कुछ एंगल सामने आ रहे हैं।
क्या है पुलिस अफसर हत्याकांड का पूरा मामला
दरअसल, फिरोजाबाद जिले के अरांव थाने में तैनात मृतक उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा की गुरुवार रात उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह एक आपराधिक मामले में आरोपियों की जांच कर घर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक दिनेश कुमार मिश्रा के यहां धीरज नाम का युवक पिछले तीन महीनों से घरेलू सहायक के रूप में काम कर रहा था। वेतन के रूप में उसको 10,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया था।
दो महीनों से वेतन का भुगतान नहीं, पैसे मांगने पर सार्वजनिक तौर पर अपमान
बताया जा रहा है कि सब-इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर धीरज को पिछले दो महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया था। धीरज ने जब अपनी बेटी की स्कूल की फीस भरने और उसके लिए किताबें खरीदने के लिए पैसे मांगे तो दिनेश कुमार मिश्रा ने उसे अपमानित भी किया था। बीते 3 अगस्त को इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद गुस्साए धीरज ने देशी बंदूक से दिनेश कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।
दिनेश कुमार मिश्रा की पत्नी और पुलिस को फोन कर धीरज ने दी हत्या की जानकारी
हत्या के बाद धीरज ने ही दिनेश कुमार मिश्रा की पत्नी और पुलिस को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। धीरज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या से संबंधित) सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, मृतक सब-इंसपेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा के छोटे भाई राजेश मिश्रा ने फिरोजाबाद पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं।
दिनेश कुमार मिश्रा को गुरु और बड़ा भाई मानता था धीरज, हत्या के लिए कहां से मिली पिस्तौल
राजेश मिश्रा ने कहा, “धीरज सिर्फ पैसे के विवाद के चलते गुस्से में आकर अपने गुरु और बड़े भाई दिनेश कुमार मिश्रा की हत्या क्यों करेगा? धीरज को दिनेश कुमार मिश्रा को गोली मारने के लिए पिस्तौल कहां से मिली, जबकि वह उस समय सब-इंस्पेक्टर के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा था? उसने ऐसा क्यों किया? पुलिस ने अब तक उस व्यक्ति को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जिसने धीरज को पिस्तौल दी थी?”
जांच पर जाने से पहले सब-इंस्पेक्टर ने पत्नी से ली थी बड़ी रकम, गुम होने पर उठे सवाल
दिनेश कुमार मिश्रा द्वारा अपनी पत्नी से ली गई बड़ी रकम की ओर इशारा करते हुए उनके छोटे भाई राजेश मिश्रा ने कहा, “मृतक सब-इंस्पेक्टर ने आपराधिक मामले में आरोपियों की जांच के लिए जाने से पहले अपनी पत्नी रजनी से बड़ी रकम ली थी। वह रकम भी गुम है।” राजेश मिश्रा ने पुलिस की कहानी पर संदेह जताते हुए यह भी कहा कि उनका परिवार इस हत्याकांड की जांच करेगा और असली सच्चाई को दुनिया के सामने लेकर आएगा।