पहले मोमोज खाने को लेकर हुए झगड़े ने दो छात्रों को पहुंचाया जेल। मोमोज पहले कौन खाएगा इस बात को लेकर हुए झगड़े ने ग्रेटर नोएडा के दो कॉलेज छात्रों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना बुधवार रात को अल्फा दो बाजार में हुई.
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी कहा कि दोनों छात्र मोमोज़ के ठेले पर पहुंचे और अपने-अपने ऑर्डर दिये। उन्होंने कहा, “जल्द ही एक प्लेट आ गया लेकिन उनके बीच बहस शुरू हो गई क्योंकि दोनों ने दावा किया कि यह उनका ऑर्डर था।” अधिकारी ने बताया कि बहस के बाद झगड़ा होने लगा और जल्द ही कुछ और युवक भी झगड़े में शामिल हो गए और मारपीट होने लगी।
पुलिस ने दोनों छात्रों को किया जेल में बंद
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय बीटा 2 थाने की पुलिस ने दोनों छात्रों को हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया। बीटा-2 थाने के प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने बृहस्पतिवार को उन्हें ज़मानत दे दी।
मोमोज को लेकर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते दर्जनों छात्र आपस में भिड़ गए। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि सभी छात्र ग्रेटर नोएडा यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। मौके से दो छात्रों को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया। किसी पक्ष की तरफ से मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई। पुलिस ने मामले में मौके से पकड़े गए दो छात्र प्रतीक और ऋतिक के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है।
इंदौर में मोमोज वाले पर धारदार हथियार से हमला
वहीं, इंदौर में रविवार रात मामूली कहासुनी के चलते मोमोज के ठेला संचालक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मामला भंवरकुआ थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी का है। जहां पर मोमोज का ठेला लगाने वाला गुलशन खड़ा हुआ था तभी वहां से बाइक पर सवार होकर कुछ युवक जा रहे थे और गुलशन को ठेला हटाने को लेकर कुछ मामूली कहा सुनी हुई। इसके बाद बाइक सवार वहां से चले गए इसके कुछ देर के बाद फिर से बदमाश वहां पर पहुंचे और गुलशन के साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आए उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की गई और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। पूरे मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।