UP Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कविनगर थाना पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि खुद को यूपी पुलिस में दरोगा बताने वाली युवती अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर तीन दिन से गाजियाबाद पुलिस लाइंस में रह रही थी। लेकिन उसकी गतिविधियों पर शक होने पर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसका फर्जीवाड़ा खुल गया। फिलहाल युवती और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कैसे हुआ खुलासा: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रामपुर जिले के बिलासपुर शहर की रहने वाली प्रभजोत कौर पुलिस लाइन में रहकर खुद को एक सब-इंस्पेक्टर बता रही थी। कौर ने अन्य पुलिसकर्मियों को बताया कि वह मुरादाबाद पुलिस प्रशिक्षण स्कूल से आई है और उसे विजय नगर पुलिस स्टेशन में तैनाती मिली है। लेकिन तीन दिन से कथित महिला दरोगा के बैरक में ही रुकने और तैनाती मिलने के बाद भी पुलिस लाइंस से कहीं और नहीं जाने की वजह से पुलिसकर्मियों को शक हुआ। जिसके बाद आरआइ एमपी सिंह ने जब रजिस्टर चेक किया तो पता चला कि प्रभजोत कौर नाम से किसी दरोगा की आमद ही नहीं हुई थी। जिसका बाद युवती का झूठ पकड़ा गया।

National Hindi News, 21 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

सिपाही बनना चाहती थी युवती: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में श्लोक कुमार (एसपी सिटी) ने बताया है कि शुरूआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार की गई युवती सिपाही बनना चाहती थी, लेकिन जब उसका चयन पुलिस में नहीं हुआ तो उसने यह तरीका अपना लिया। जिसके चलते प्रभजोत को धोखाधड़ी की धाराओं में जेल भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

पूछताछ में कही यह बात: पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि उसके पास 2016 में यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए किए आवेदन का प्रिंटआउट और आइटीआइ का भी सर्टिफिकेट है। युवती काफी समय तक एनसीसी में रही है।