गोवा पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज पेश कर खुद को उत्तर प्रदेश का मंत्री बताते हुए पिछले 10 दिनों से अधिक समय से एक सरकारी गेस्ट हाउस में रह रहा था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। गोवा अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार (9 जनवरी) को बताया कि आरोपी सुनील कुमार सिंह के साथ उसके चार सहयोगी भी रह रहे थे। आरोपी इस दौरान राज्य में एक स्कूल में मुख्य अतिथि रूप में भाग लिया था।
मंत्री बन 12 दिनों से सरकारी गेस्ट हाउस रह रहा था: आरोपी सुनील सिंह खुद को उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री बताकर सरकारी गेस्ट हाउस में 12 दिनों से रह रहा था और इसलिए उसकी सुरक्षा में गोवा पुलिस को भी लगाया गया था। इन सुविधाओं के बाद भी सुनील कुमार सिंह से रहा नहीं गया और उसने ड्रिंक के दौरान एक मसाज करने वाली और मसाज की डिमांड कर डाली। इसके बाद उनके झूठ का खुलासा हो गया। बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुलिस को आरोपी सुनील सिंह के बारे में बताया, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।
सीएम ने गिरफ्तार करने को कहा: इसके बाद जब आरोपी की गतिविधि संदिग्ध लगी तो इस बारे में सावंत ने गोवा पुलिस को जानकारी दी। सावंत ने संवाददाताओं से बताया कि, ‘‘मैंने क्राइम ब्रांच से व्यक्ति को गिरफ्तार करने को कहा था। आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश का मंत्री बताते हुए फर्जी पत्र और ईमेल पेश किया था।’’
गोवा के मंत्री से की थी मुलाकात: आरोपी ने गोवा के सहकारिता मंत्री गोविंद गावडे से पिछले सप्ताह मुलाकात भी कर ली थी और कई मामलों पर उनके साथ चर्चा भी की थी। इस बारे में गावडे ने कहा, “मुझे यह बताया गया कि वह राज्य में अतिथि है और उत्तर प्रदेश का मंत्री है। मैं ज्यादा समय तक उससे नहीं मिला। वह दस मिनट तक मेरे साथ था।” गावडे ने कहा कि उन्हें व्यक्ति संदिग्ध लगा था और गोवा की क्राइम ब्रांच इस मामले में यूपी पुलिस की मदद लेगी।