उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड को लेकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर पूरी तरह हमलावर है। इस बीच अब राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी @UPGovt प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है-वचन है।’
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में हाथरस के डीएम औऱ एसपी की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। कहा जा रहा है कि जिस तरह से दोनों अधिकारियों ने इस मामले को हैंडल किया उससे सीएम नाराज हैं और जल्द ही डीएम तथा एसपी पर गाज भी गिर सकती है। DM प्रवीण कुमार पर तो गैंगरेप पीड़िता के परिवार ने गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पीड़िता के परिजनों ने प्रशासन पर धमकाने और दबाव डालने का आरोप लगाया है।
बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस में एक दलित लड़की के साथ कथित तौर से गैंगरेप किया गया था। गैंगरेप का आरोप ऊंची जाति के लोगों पर लगा था। आरोप यह भी था कि आरोपियों ने पीड़िता की जुबान काटी और उसकी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी थी। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित लड़की की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने बीते बुधवार को पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद इस मामले ने सियासी रंग पकड़ लिया।
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत अन्य कई विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार तथा पुलिस-प्रशासन पर कई गंभीर आरोप अब तक लगाए हैं। एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता के घर तक मीडिया को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई है। इसे लेकर भी कई तरह की बातें कही जा रही हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रही है और मीडिया को जानबूझ कर पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है।