उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से युवती के साथ हैवानियत का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मामला जिले के लालगंज से जुड़ा है, जहां पीड़ित युवती न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. वहीं, न्याय नहीं मिलने की स्थिति में आत्महत्या करने की बात कही है।

दरअसल, बीते पांच साल से गैंगरेप की शिकार हो रही युवती का आरोप है कि लालगंज पुलिस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करके केवल खानापूर्ती कर रही है। गैंगरेप के मामले को साधारण रेप का मामला मानते हुए एफआईआर दर्ज की है। इस कारण आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे में पीड़िता ने एसपी से मुलाकात करके मामले में उचित और जल्द कार्रवाई की मांग कर रही है।

नेटवर्क 18 के अनुसार रोते-रोते आपबीती सुनाते हुए पीड़िता ने कहा कि सारी दरिंदगी साल 2019 के नवंबर महीने से शुरू हुई है। वो फोटोकॉपी कराने थानाक्षेत्र स्थित एक दुकान में गई थी। इसी दौरान किसी और के वहां नहीं होने का फायदा उठाते हुए दुकानदार ने उसे अंदर बुला लिया और चाय में नेश की दवा मिलाकर पिला दी। पीड़िता की मानें तो चाय पीकर उसे बेहोशी सी आ गई।

कथित तौर पर दुकानदार ने दुकान में ही युवती के साथ दुष्कर्म किया और पूरी घटना का वीडियो बना लिया। साथ ही कई तस्वीर भी ले लिए। तब से फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए वो लगातार कभी दुकान तो कभी कहीं और पीड़िता को बुलाता और उसे अपनी हवस का शिकार बनाता।

आरोपी दुकानदार यहीं नहीं रुका उसने अपने अन्य चार दोस्तों को भी युवती को परोसा। फोटो-वीडियो वायरल होने के डर से युवती पांच साल तक सैकड़ों बार पांच लोगों के हवस का शिकार होती रही। एक बार सभी आरोपी कार से उसे पड़ोसी देश नेपाल के सनौली भी ले गए और वहां भी उसके साथ गैंगरेप किया।

पीड़िता ने दावा किया है कि पांचों आरोपियों के पास उसकी गंदी तस्वीर और वीडियो है। जब इस बात की जानकारी उसके घरवालों को हुई तो उसे काफी शर्म आई और उसने खुद को घर में ही कैद कर लिया। उसका कहना है कि वो ब्लैकमेलिंग से तंग आ गई है। अगर पुलिस उसे इंसाफ नहीं दिया पाई तो वो आत्महत्या कर लेगी।

इधर, जब रूधौली सीओ संजय सिंह से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई की जाएगी। गैंगरेप जैसी कोई बात पीड़िता ने पहले नहीं कही थी। हालांकि, पीड़िता का कहना है कि प्रार्थना पत्र थाने के ही एक सिपाही ने लिखवाया था, जिसमें केवल एक ही नाम दिया गया।