उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि यहां के SDM अशोक चौधरी हाथ में डंडा लेकर बीच सड़क लोगों की पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एसडीएम डंडे से सड़क पर हर आने-जाने वाले पर डंडा बरसा रहे हैं। इतना ही नहीं उनके सुरक्षाकर्मी भी इस दौरान लोगों को पीटते नजर आ रहे हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसडीएम गुरुवार (20-08-2020) को सड़क पर मास्क की चेकिंग के लिए निकले थे। इस दौरान जिस लोगों ने रूमाल से अपना चेहरा ढक रखा था उनकी भी जमकर पिटाई की गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक दुकानदार को दुकान के अंदर से घसीट कर एसडीएम के साथ आए कुछ पुलिसकर्मियों ने निकाला और फिर उनपर डंडे बरसाए गए। खुद एसडीएम भी दुकानदार पर डंडा बरसा रहे हैं।

सड़क पर काफी देर तक एसडीएम लोगों की धुनाई करते रहे। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि एक शख्स महिला के साथ मोटर साइकिल से जा रहा था तो उसकी भी डंडे से पिटाई की गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है और कई लोगों ने इसे देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में यहां के स्थानीय दुकानदार ने थाने में एसडीएम के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SDM अशोक चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है। अशोक चौधरी को फिलहाल रेवेन्यू बोर्ड के साथ अटैच किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में बलिया जिले के मजिस्ट्रेट को मामले में जांच करने के निर्देश दिये गये हैं।