Haryanvi Singer News: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में हरियाणवी गायिका से रेप की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि रेप का विरोध करने पर आरोपी उसकी हत्या करने पर आमदा हो गया और उसका गला दबाने लगा। हालांकि, शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसकी जान बचाई। कलाकार ने बताया कि आरोपी ने बचाने आए लोगों पर भी हमला किया।

पुरुष दोस्त से मिलने गई थी पीड़िता

जानकारी अनुसार पीड़ित गायिका गाज़ियाबाद के ही नंद ग्राम थाना क्षेत्र के पॉश इलाका राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसाइटी में अपने पुरुष दोस्त से मिलने आई थी। दोस्त का नाम सागर बताया जा रहा है। दोस्त के ही फ्लैट में ये सारी घटना हुई है। फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने बताया कि वो अपने दोस्त सागर से मिलने उसके फ्लैट पर 17 अक्टूबर को गई थी। उसका एक दोस्क आकाश भी वहीं थी। वो नशे की हालत में था। आरोप है कि 18 अक्टूबर को आकाश फिर से आया और आपत्तीजनक टिप्पणी करते हुए उसने गायिका पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।

पीड़िता ने बताया कि शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। उसके पास असलहा भी था। ऐसे में खुद को बचाने के लिए उसने अपने को कमरे में बंद कर लिया। लेकिन आकाश दरवाजा तोड़ कर आंदर आ गया। ये सब देख वो वीडियो बनाने लगी। ऐसे में उसने उससे फोन भी छीन लिया। महिला की मानें तो इसके बाद आकाश चला गया।

पीड़िता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

हालांकि, 19 अक्टूबर की सुबह वो फिर से आया और मारपीट शुरू कर दी। ऐसे में वीडियो बनाते-बनाते पीड़िता पुलिस के पास पहुंची। मामले में पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कहा कि वो 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक थाने में बैठी रही, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। ना ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की। पुरुष और महिला पुलिसकर्मी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

पीड़िता ने कहा कि देर शाम पुलिस आरोपी के लेकर थाने आई। इस दौरान उसके साथ कुछ स्थानीय नेता भी थे। वे सब मुझपर पुलिस के आगे ही दबाव बना रहे थे। आखिरकार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद मामला दर्ज हो पाया।

इधर, पूरे मामले में कार्यवाहक एसपी नंदग्राम अजय कुमार सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोसाइटी ही मेंटेनेंस विभाग में काम करता है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।”