Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक रिटायर्ड होमगार्ड ने अपने बेटे और बहू को गोली मार दी, जब उन्होंने उन्हें शराब पीने और घर में झगड़ा करने से मना किया गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार घटना शनिवार रात की है, जब रिटायर्ड होमगार्ड हरि यादव नशे की हालत में अपने घर पहुंचा और अपने परिवार से झगड़ा करने लगा।
लाइसेंसी बंदूक से आरोपी ने की फायरिंग
रिपोर्ट के अनुसार जब उससे झगड़ा बंद करने और शराब से दूर रहने को कहा गया, तो उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक उठाई और गोलियां चला दीं। उनके बड़े बेटे अनूप यादव (38) के सीने में गोली लगी, जबकि उनकी छोटी बहू सुप्रिया यादव (30) के बाएं हाथ और पेट में गोली लगी।
यह भी पढ़ें – अगर तुम मेरी नहीं हुई तो… शादी से कुछ दिनों पहले युवती पर एसिड अटैक, सनकी आशिक समेत 3 गिरफ्तार
आनन फानन लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
घटना के संबंध में बड़हलगंज एसएचओ चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी हरि यादव को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली गई है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – पत्नी की हत्या कर घर में दफनाया शव, वहीं खाट बिछाकर सोता रहा 4-5 दिन और फिर…, दिल दहला रही पूरी घटना
गौरतलब है कि इसी हफ़्ते गोरखपुर में एक अलग घटना में एक सरकारी कर्मचारी ने अपनी प्रेमिका की सगाई किसी और से तय होने से नाराज़ होकर उसके घर में घुसकर उसे और उसकी बहन को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। तीनों की हालत गंभीर है और वे अस्पताल में भर्ती हैं।