Coronavirus, (COVID-19) Uttar Pradesh Alcohalic Monkey Captivity All His Life: इस बंदर का मालिक उसे रोज शराब पिलाता था। इस बंदर ने 250 से ज्यादा लोगों को काटा है। अब उसे ताउम्र जेल में बिताना होगा। मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का है। इस बंदर का नाम ‘कलुआ’ बताया जा रहा है।
‘कलुआ’ का मालिक है तांत्रिक: बताया जा रहा है कि ‘कलुआ’ का मालिक पेशे से तांत्रिक था और मिर्जापुर का ही रहने वाला था। काफी अरसे से यह तांत्रिक अपने पालतू बंदर को शराब पिलाता आ रहा था। तांत्रिक के मरने के बाद ‘कलुआ’ को शराब मिलना बंद हो गया और वो काफी हिंसक हो गया।
‘कलुआ’ का आतंक: मिर्जापुर में ‘कलुआ’ ने आतंक मचा रखा था। बताया जा रहा है कि उसने कई लोगों को काटा था और लोग उससे दहशत खाने लगे थे। उसके आतंक को देखते हुए स्थानीय लोगों ने वन विभाग और ज़ू प्रशासन को उसे पकड़ने के लिए बुलाया। बड़ी मुश्किल से ‘मंकी कैचर्स’ ने उसे पकड़ा और फिलहाल वो कानपुर के चिड़ियाघर में है।
ताउम्र जेल में रहेगा ‘कलुआ’: ‘The New Indian Express’ की रिपोर्ट के मुताबिक चिड़ियाघर के एक चिकित्सक मोहम्मद नासिर ने कहा है कि यहां लाने के बाद उसे कुछ महीनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया और फिर उसे एक अलग पिंजड़े में रखा गया।
लेकिन उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है और वो पहले की तरह अभी भी बेहद हिंसक है। 3 साल से वो यहां रह रहा है लेकिन हम हमने फैसला किया है कि उसे अब ताउम्र जेल में रखा जाएगा।
जेल प्रशासन का मानना है कि यह बंदर इतना खतरनाक है कि अगर इसे खुला छोड़ दिया गया तो यह किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इतने सालों में वो उन लोगों से भी नहीं घुलमिल सका है जो हर रोज उसे पिंजड़े में खाना देते हैं और उसका ख्याल रखते हैं।

