उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म औऱ मारपीट का आरोप लगा है। बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी दो लोगों की पहचान रोहित यादव और कल्लू राजपूत के तौर पर हुई है। लड़की के पिता की शिकायत के बाद मंगलवार को दोनों की गिरफ्तारी हुई है। थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक कल्लू यादव ने 16 साल की नाबालिग लड़की को पीटा और रोहित यादव पर आरोप है कि उसने लड़की से दुष्कर्म किया।

इस मामले में अब पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया है। इसके अलावा पुलिस दोनो आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में भी जुटी हुई है। आपको याद दिला दें कि जनवरी के महीने में भी महोबा जिले में एक दलित लड़की से रेप और फिर उसकी हत्या का मामला सामने आया था। लड़की का शव उस वक्त एक पेड़ से लटका हुआ मिला था। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

नहींं थम रहा अपराध:

इसके अलावा पिछले साल यूपी के ही भदोही जिले में 14 साल की एक दलित लड़की की हत्या के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई थी कि दलित लड़की की सिर कुचल कर हत्या की गई थी। पिछले ही साल अक्टूबर के महीने में यूपी के हाथरस में तीन दलित बहनों पर तेजाब फेंकने का मामला भी सामने आया था। इस घटना में तीनों लड़कियां 35 फीसदी तक जल गई थीं।

आपको बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी ने पिछले साल जनवरी में एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें कहा गया था कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 24 जुलाई, 2020 को योगी सरकार ने इस वीमेन हेल्पलाइन नंबर को पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 से जोड़ दिया था। जिसका मतलब है कि अब जिस नंबर का इस्तेमाल पुलिस को इमर्जेंसी कॉल के लिए किया जाता है उसी को वीमेन हेल्पलाइन की तरह भी इस्तेमाल किया जाएगा।