उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दलित नाबालिग लड़की के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को सूचना मिली थी कि 16 वर्षीय लड़की किसी बात से नाराज होकर अपने रिश्तेदार के घर चली गई है, जिस पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़ें – लखनऊ की सड़कों पर दरिंदगी, रास्ता पूछने के बहाने बैठाया फिर चलती कार में महिला के साथ किया रेप, गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने 27 अप्रैल को एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसी गांव के शैलेंद्र सरोज उर्फ जाहिद, उसके दोस्त शेरू उर्फ नजर अहमद और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ गैंगरेप किया और उसे जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें – बरेली : शादी में आई 8 साल की बच्ची से रेप, बहला-फुसलाकर साथ ले गया था आरोपी, गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि बीएनएस, पॉक्सो एक्ट और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आठ साल की बच्ची के साथ रेप
बीते दिनों बरेली से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया था। यहां 47 वर्षीय शख्स ने कथित तौर पर आठ साल की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने चार दिन पहले हुई शादी के दौरान घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया है।