उन्होंने बताया कि हनुमंत ने मंगलवार को फिर सरजू से पैसे मांगे। पैसे नहीं मिलने पर वह तैश में आ गया और उसने अपने पिता पर लाठी से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद वह खेत में जाकर छुप गया । जहां से गांव वाले ने उसे पकड़ कर पीटा और पुलिस को सौप दिया । हनुमंत की बहन पिंकी ने पुलिस के पूछ ताछ करने पर बताया कि शाम के समय हंनुमत शराब के नशे में आया और घर में सो रहे पिता सरजू पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया । जिससे सरजू की समय पर ही मौत हो गई।
मां के मुताबिक, हनुमंत ज्यादा समय उरई स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी में रहता था और वही नौकरी भी करता था। पिछले कुछ दिनों से वह पिता से बुलेट खरीदने की मांग कर रहा था । पिता भूमिहीन था जिसकी दो बेटियां मणि (23) और हंसमुखी (21) पंजाब में नौकरी कर घर का पालन पोषण कर रही थी। ऐसे में उसकी बूलेट खरीदने की जिद बुजुर्ग पिता पूरा नही कर पा रहा था जिससे हंनुमंत काफी गुस्से में रहता था।
[bc_video video_id=”5803007797001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें कि, कोतवाल का कहना है कि आरोपी हनुमंत पहले भी जानवरों की चोरी, मारपीट व छोटी-छोटी लूटों के मामले में जेल जा चुका है। उसका पूरा आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आरोपी बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।
