अमेरिका के मिसिसिपी में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक प्लेन के पायलट ने कहा कि विमान हाइजैक हो गया है। बात यहीं खत्म नहीं हुई उसने धमकी दी कि वह इस प्लेन को टुपेलो शहर के वॉलमार्ट स्टोर पर क्रैश कर देगा। धमकी के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को खाली करा लिया था। हालांकि, अब प्लेन को एक खाली मैदान में लैंड करा पायलट को अरेस्ट कर लिया गया है।
खाली मैदान में प्लेन लैंड, पायलट अरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स ने स्टेट के गवर्नर के हवाले से बताया कि प्लेन को एक खाली घास के मैदान में लैंड करवाया गया है। पायलट की पहचान कैरी पैटर्सन के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कैरी की उम्र करीब 29 साल बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि उन्हें आज सुबह पांच बजे एक अनियंत्रित विमान के बारे में पता चला। इस विमान ने मिसिसिपी के ऊपर बेतहाशा उड़ान भरते हुए कई घंटे बिताए, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में एक विमान को इलाके के ऊपर उड़ते हुए दिखाया गया है।
वॉलमार्ट में क्रैश कराने की दी थी धमकी
पुलिस विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वोत्तर मिसिसिपी के एक शहर टुपेलो के ऊपर उड़ान भरने वाले एक पायलट ने धमकी दी कि वह “जानबूझकर वॉलमार्ट में हाइजैक प्लेन को क्रैश करा देगा। पुलिस ने कहा कि धमकी के दौरान पायलट उनसे सीधे बात करता भी दिखा।”
पायलट ने स्थानीय हवाई अड्डे से चुराया था विमान
बताया जाता है कि पायलट ने एक छोटा विमान (बीचक्राफ्ट किंग एयर 90), टुपेलो हवाई अड्डे से उड़ाया जो कि नौ सीटर है और उसने दो इंजन हैं। इस धमकी के बाद टुपेलो पुलिस विभाग ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए कह दिया था। साथ ही सभी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रख दिया गया था। अधिकारियों का मानना है कि विमान को चोरी किया गया था, हालांकि जांच जारी है कि क्या विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी देने वाला पायलट स्थानीय हवाई अड्डे का कर्मचारी है। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग सहित कई एजेंसियां अब जांच में शामिल हैं।
आसमान में चक्कर काटता रहा प्लेन
प्लेन सुबह 5 बजे के बाद विमान टुपेलो के हवाई क्षेत्र से बाहर निकल गया था और पास के ब्लू स्प्रिंग्स में टोयोटा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के ऊपर उड़ा रहा था। पायलट के द्वारा धमकी देने एक बाद एक ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकिंग सर्विस ने प्लेन को आसमान में देर तक चक्कर काटते हुए ट्रैक किया था।