शादी के समारोह में हंगामे की खबर तो आप सुनते होंगे, उसके अलग-अलग तरह का कारण भी पता होगा, मगर महज पूड़ी गर्म नहीं होने के सवाल पर शादी में मारपीट हो जाए और मामला इतना बढ़े कि पुलिस को दखल देना पड़ जाए और एक हिरासत में भी लेना पड़े। ऐसी एक खबर झारखंड के गिरिडीह जिले में सामने आई है। गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतरोडीह सेंट्रलपीठ में मंगलवार देर रात एक शादी समारोह में कुछ युवकों ने गर्म पूड़ी को लेकर हंगामा कर दिया।

हिंसक झड़प में धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल, 4 युवक घायल

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी समारोह के दौरान गर्म पूड़ी नहीं मिलने पर बवाल इतना बढ़ गया कि लड़की वाले और बारात के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान पथराव के बाद दोनों ही तरफ से धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया जाने लगा। हिंसक झड़प में चार युवकों के घायल होने की खबर है। शादी समारोह में हिंसक लड़ाई की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया।

अधिकारियों के साथ पहुंचा भारी पुलिस बल, शांति बहाल

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर उनका आक्रोश कम किया। उन्होंने कहा कि पतरोडीह इलाके में भारी पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है।

आरोपी ने बाहर से साथियों को बुलाकर किया शादी में हंगामा

पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए युवक पर रात दो बजे गर्म पूड़ियों की मांग करने के साथ ही शादी समारोह में खाना नहीं देने के बहाने जानबूझकर कर हंगामे की शुरुआत करने का आरोप है। पतरोडीह में शंकर नाम के ग्रामीण के घर बारात आई थी। विवाद शुरू करने के बाद आरोपी युवक ने बाहर से भी अपने कुछ साथियों को बुलाकर शादी को डिस्टर्ब करने की कोशिश की। हंगामे के दौरान उसके गैंग ने जमकर गाली-गलौज और पथराव किया। इसके साथ ही धारदार हथियार भी चलाए।