UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति पर तब धारदार हथियार से हमला कर दिया जब उसने रात का खाना मांगा। महिला ने पति के गले में चाकू घोंप दी और फिर उसे लहुलुहान छोड़कर अपने बच्चों संग मायके चली गई।

शराब के नशे में करता था लड़ाई

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार घटना जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाला बलराम (28) मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था। हालांकि, उसे शराब की लत थी और वो अक्सर नशे में पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़े करते था। हादसे वाले दिन भी उसकी पत्नी से कहासुनी हुई थी।

पत्नी से झगड़े के बाद फिरा पति का सिर, दो बच्चों को जहर देकर घर से निकल गया बाहर और फिर, दिल दुखा रही पूरी घटना

रिपोर्ट के अनुसार काम से घर लौटने के बाद दंपति के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस के बाद जब उसने पत्नी से खाना मांगा तो उसका पारा हाई हो गया और उसके रसोई की चाकू से उसपर हमला कर दिया। महिला ने सीधे उसके गर्दन में चाकू घोंप दी जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया।

हायर सेंटर रेफर कर दिया गया

हालांकि, पति पर हमले के बाद उसने अपने परिजन को फोन किया और उनके आने पर अपने बच्चों संग वो पति को लहुलुहान छोड़कर मायके निकल गई। इधर, घटना से सन्न बलराम के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे फर्स्ट एड देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

इंश्योरेंस के 2 करोड़ के लिए करा दी बेटे की हत्या, वकील दोस्त के साथ मिलकर बनाया ऐसा प्लान, पुलिस का भी चकरा गया सिर

मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिजनों की शिकायत और बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

घटना के संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारी ने कहा कि थाना बिसंडा के घुरी गांव में पति-पत्नी के बीच आपसी कहासुनी के बाद पत्नी ने पति पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके गले पर गंभीर चोट है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।