Student Shoots Teacher Thrice In Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक छात्र को डांटना स्कूल प्रिंसिपल को भारी पड़ गया। जिसके चलते छात्र शनिवार को अपने स्कूल बैग में तमंचा लेकर पहुंच गया। इसके बाद उसने स्कूल प्रिंसिपल पर देसी तमंचे से गोली मार दी। बताया जा रहा है कि लड़के ने पहले प्रिंसिपल से नमस्ते किया और फिर लगातार तीन गोलियां दाग दी। स्कूल प्रिंसिपल को आनन-फानन में लखनऊ भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, मामला सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के आदर्श राम स्वरूप इंटर कॉलेज का है। घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। घटना के समय कई अन्य शिक्षक छात्र को प्रिंसिपल से छुड़ाते दिखे और अंत में आरोपी छात्र बंदूक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने कहा कि गोलियां शरीर से बाहर निकाल ली गईं हैं और शिक्षक घायल होने के बावजूद फिलहाल खतरे से बाहर है। शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें दिख रहा है कि प्रिंसिपल बचकर भाग रहे हैं लेकिन छात्र लगातार पीछा करता हुआ दिखाई दे रहा है।
सीसीटीवी क्लिप में कुछ देर बाद ही अन्य लोगों द्वारा उसका हथियार छीनने की कोशिश की जाती है। इस दौरान दिखता है घायल प्रिंसिपल भी छात्र से बंदूक छुड़ाने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है, जबकि छात्र अपनी पिस्तौल के बट से उस पर हमला करता है।
वारदात के बारे में एसओ प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से ही आरोपी छात्र का परिवार भी घर में ताला लगाकर गायब हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपी छात्र और उनके परिवार का पता किया जा रहा है। जबकि घटना में घायल हुए प्रिंसिपल का कहना है कि उन्हें कभी नहीं पता था कि डांटे जाने पर छात्र इतना परेशान हो जाएगा और ऐसा कदम उठा लेगा।
घटना के बारे में स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी छात्र की एक अन्य छात्र से मारपीट हुई थी, जिसमें छात्र ने क्लास की कुर्सी तोड़ दी थी। जब इस मामले में प्रिंसिपल ने डांटा और थप्पड़ मारा तो वह गुस्से में बड़बड़ाते हुए देख लेने की धमकी देते हुए निकला था।