उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान में एक कारोबारी के अगवा किये गए बेटे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है। ज्ञात हो कि 13 वर्षीय अखंड का 23 अप्रैल को शाम साढ़े चार बजे दो बदमाशों ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया था। इस मामले में दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।
जानकारी के अनुसार, घटना रुधौली पंचायत की है। यहां रहने वाले कपड़ा कारोबारी अशोक कसौधन के 13 वर्षीय बेटे अखंड उर्फ अनुज का 23 अप्रैल को शाम साढ़े चार बजे दो बदमाशों ने अगवा कर लिया था। कारोबारी का बेटा अखंड, दोनों बदमाशों को पहले से जानता था; क्योंकि दोनों बदमाश कभी उसके पिता की दुकान में माल सप्लाई करने का काम करते थे।
वारदात के समय दोनों अपहरणकर्ताओं ने बच्चे से कहा था कि उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया है और वह साथ चलकर बता दे कि टायर की मरम्मत कहां हो सकती है। इसके बाद ही दोनों बदमाशों ने बच्चे को अगवा कर लिया था। फिर दोनों बदमाशों ने बच्चे के कारोबारी पिता अशोक कसौधन से 50 लाख की फिरौती मांगी थी। अशोक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस की टीमें कई जिलों में छानबीन कर रही थी।
पुलिस ने वारदात की जगह लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक बाइक की पहचान की गई थी। जब इस बाइक पर कई दिनों तक निगरानी रखी गई तो 29/30 अप्रैल के दरमियानी रात में अपहरणकर्ताओं को कुछ पुलिस वालों ने रोकने की कोशिश की थी। तभी वह भागने लगे थे, जिन्हें बाद में पकड़ लिया गया। थाने में पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल लिया।
फिर अपहरणकर्ताओं की निशानदेही पर बच्चे को गोरखपुर के सहजनवां से सकुशल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं की पहचान गोरखपुर के पाली निवासी सूरज सिंह और आदित्य सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों बदमाशों के ऊपर कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए इन्होंने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था।