उत्तर प्रदेश के इटावा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक सपा नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या एक मामूली सी बात के पीछे की गई, जिसमें दो पक्षों के बीच सड़क पर पड़ी गिट्टी को लेकर विवाद हुआ था। सपा नेता की पहचान गिरजेश कुमार के रूप में हुई है, मृतक सपा यूथ विंग के विधानसभा उपाध्यक्ष थे।

जानकारी के अनुसार, घटना इटावा के इकदिल थाने के कल्याणपुर से सामने आया है। गिरजेश कुमार, राजनीति में सक्रिय होने के साथ-साथ किराने की दुकान भी चलाते थे। गिरजेश की दुकान के सामने से निकली सड़क पर बालू और गिट्‌टी रखी हुई थी। मंगलवार की सुबह गिरजेश अपनी दुकान के सामने झाड़ू लगा रहे थे। तभी सुब्रत राजपूत नाम का एक शख्स अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था।

सुब्रत की बाइक जैसे ही बालू-गिट्टी के ऊपर से गुजरी तो वह आगे जाकर पलट गई, जिसको लेकर सुब्रत ने गाली-गलौज शुरू कर दी। सुब्रत के व्यवहार पर गिरजेश ने विरोध किया तो वह उसे पीटने लगे। इस मारपीट में गिरजेश को गंभीर चोटे आईं थी। जब सूचना पुलिस तक पहुंची तो गिरजेश को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष को मिली धमकी: उधर दूसरी तरफ वाराणसी के रहने वाले विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक को जान से मारने की धमकी दी गई है। अरुण पाठक के मुताबिक, उन्हें टाइप की गई चिट्ठी कोलकाता के सियालदह इलाके के पते से चिट्ठी भेजी गई है। अरुण पाठक के मुताबिक, धमकाने वाले ने चिट्ठी में कहा है कि उनका भी हश्र कमलेश तिवारी और कन्हैया लाल की तरह होगा।

विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक पहले शिवसेना से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा वह ज्ञानवापी व श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में भी आन्दोलनरत रहे थे। अरुण पाठक ने कहा कि उन्हें चिट्ठी में लिखा गया है कि वह लगातार इस्लाम के खिलाफ बोलते आए हैं इसलिए उन्हें रसूल की गुस्ताखी के लिए सजा मिलेगी। उन्होंने बताया कि चिट्‌ठी में धमकी के बाद “हम हैं नबी के नेक बंदे… दारुल इस्लाम…”लिखा गया है।