यूपी के बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक कान्वेंट स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टीचर पर छठी कक्षा के एक छात्र को टोपी पहनकर स्कूल जान पर पीटने का आरोप है। टीचर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, चितबड़ागांव थाना के प्रभारी प्रशांत कुमार चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जय प्रकाश नगर गांव के अनिल कुमार गुप्ता की तहरीर पर बुधवार को नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी के शिक्षक जितेंद्र राय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि अनिल कुमार गुप्ता ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उनका बेटा श्लोक गुप्ता नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी, चितबड़ागांव में कक्षा छह का छात्र है। शिक्षक जितेंद्र राय ने विद्यालय में टोपी पहन कर आने को लेकर श्लोक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसकी पिटाई की।
छात्र को धमकी देने का आरोप
जब अनिल गुप्ता 21 दिसंबर को फीस जमा करने स्कूल गए और प्रधानाचार्य से इस मामले में शिकायत की तो नाराज होकर शिक्षक जितेंद्र राय ने छात्र श्लोक को फिर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। अनिल गुप्ता का आरोप है कि शिक्षक के पीटने से छात्र को काफी चोट आई है।