Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां की पुलिस ने कहा है कि उन्होंने एक महिला और उसके प्रेमी को अपने पति और बेटों को दो बार मारने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीटीआई की रिपोर्ट की अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने पहले जहर देकर और फिर चाकू घोंपकर अपने पति-बच्चों की हत्या की कोशिश की।
पति और बच्चों को मारने साजिश रची
रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने शुक्रवार कहा कि आरोपी महिला की पहचान नैना शर्मा और उसके प्रेमी आशीष मिश्रा के रूप में की गई है, जिनका विवाहेतर संबंध था। ऐसे में दोनों पति और बच्चों को अपने रिश्ते में बाधा मानते थे। इसलिए, उन्होंने उन्हें मारने की साजिश रची।
सोनम ने की थी दूसरी शादी! कौन है वह शख्स जिससे री-मैरिज का दावा कर रहे राजा रघुवंशी के भाई और क्यों?
पुलिस ने कहा कि उन्होंने पहले पति और बच्चों को जहर देने का प्रयास किया। लेकिन जब वे असफल रहे, तो दोनों ने पति गोपाल मिश्रा को चाकू मारने की कोशिश की। हालांकि, वह बच गया। बहजोई एसएचओ हरीश कुमार ने कहा कि गोपाल मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी नैना का आशीष के साथ अवैध संबंध था।
एसएचओ ने कहा कि पति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 30 जून की रात को दोनों ने उसे और उसके दो बेटों – चिराग (4) और कृष्णा (1.5 वर्ष) को दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर मारने की कोशिश की।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
उन्होंने बताया कि पहला प्रयास विफल होने के बाद दोनों आरोपियों ने 2-3 जुलाई की रात को सोते समय गोपाल पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। गोपाल बाल-बाल बच गया और उसने शोर मचा दिया, जिससे नैना और आशीष भाग गए। पुलिस ने बताया कि गोपाल की शिकायत के बाद बहजोई पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।