उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगापार नवाबगंज थानाक्षेत्र स्थित खागलपुर गांव में शुक्रवार रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं। परिवार के मुखिया की पहचान राहुल तिवारी के रूप में हुई है और उसका शव फंदे में लटका मिला है।
पुलिस अधीक्षक (गंगापार) अभिषेक अग्रवाल के मुताबिक, शुक्रवार रात नवाबगंज थानाक्षेत्र के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में 42 वर्षीय राहुल, 38 वर्षीय प्रीति और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की है। अभी तक इस वारदात का सही कारण पता नहीं चल पाया है, हम कई सारी बातों को लेकर जांच कर रहे हैं।
प्रयागराज जिले में हुए इस सामूहिक हत्याकांड से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि राहुल का अपने ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि, प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद सियासत भी तेज हो गई है। विपक्षी दल भी प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लगातार सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी की तरफ से मामले में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा गया कि प्रदेश में सुबह और शाम केवल अपराध ही दिखता है। यहां केवल दिन और तारीखें बदलती हैं लेकिन जंगलराज यूपी में कायम रहता है। सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रयागराज में राहुल तिवारी समेत उनके परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से काटकर नृशंस हत्या विचलित करने वाली घटना है। समूचा यूपी अपराधियों से कांप रहा है। सीएम बताएं उनका बुलडोजर आखिर कहां चल रहा?
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मामले में कहा है कि मृतक पशुओं के खरीद-बिक्री के व्यापार से जुड़ा हुआ था। इस मामले में परिजनों का आरोप है कि मृतक का ससुराल वालों से काफी दिनों से विवाद चल रहा है। हम उक्त मामले में जांच कर रहे हैं और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि उक्त मामले में राहुल का शव फंदे में लटका हुआ मिला है। राहुल के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। ऐसे में उसने अन्य की हत्या कर खुद फांसी लगा ली या किसी और ने पांचों की हत्या की है, इन सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद स्थितियां साफ हो जाएंगी।