उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक पुलिसवाले ने कथित तेरा पर शराब के नशे में मिठाई की दुकान पर जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं जब वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अपने सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग करनी शुरू कर दी। बता दें कि दरोगा की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर आजमगढ़ एसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया और साथ ही उसे असलहा न दिए जाने का निर्देश भी दिया।

सर्विस रिवाल्वर चलाई गोली: खबरों के मुताबिक, यह घटना आजमगढ़ शहर के कोलवाली क्षेत्र के रैदोपुर स्थित एक मिठाई की दुकान की है। जहां नशे में धुत शहर के पुलिस लाइन में तैनात दरोगा गोरखनाथ शुक्ला दुकान पर पहुंचे थे। उन्होंने मिठाई की दुकान पर अपना फोन चार्ज में लगाने के लिए दिया था। इस दौरान किसी बात पर आपे से बाहर हो गए और दुकानदार से उनकी जोरदार बहस हो गई। आरोप है कि  इस दौरान उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल गोली चली दी।

Hindi News Today, 5 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नशे में चल गई थी गोली: फायरिंग से दूकान के आस पास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। दारोगा की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि जब इसकी शिकायत करने कोतवाली पहुंचा तो दरोगा ने कहा कि उससे नशे में गोली चल गई। हालांकि बाद पीड़ित दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

दरोगा को असलहा न दिए जाने के निर्देश: गौरतलब है कि यह मामला जब एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से दरोगा गोरखनाथ शुक्ला को संस्पेड कर दिया। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद आरआई को निर्देश दिया कि दरोगा को असलहा न दिया जाए।