उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक हिस्ट्रीशीटर को भौकाल जमाना महंगा पड़ गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स किसी मस्जिद के सामने हवा में नोट उड़ाते हुए दिखा। ऐसे में मस्जिद के सामने भीड़ जमा हो गई और लोग नोट लूटने लगे, लेकिन जब इस वीडियो पर पुलिस के संज्ञान में आया तो लेने के देने पड़ गए।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच हुई तो पुलिस ने पाया कि नोट उड़ाने वाला शख्स शाहिद इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। वीडियो शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद वायरल हुआ था, जिसमें शाहिद नोट उड़ाते हुए दिख रहा था। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की और शांति भंग की धाराओं में केस दर्ज कर उसे (शाहिद) को जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में कटेहरा रोड स्थित मस्जिद में बनाया गया था। 8 जुलाई यानी शुक्रवार को मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब हिस्ट्रीशीटर शाहिद पुत्र हाजी कमरूदीन ने नोट उड़ाने शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक्शन लेते हुए हिस्ट्रीशीटर शाहिद को जेल भेजा जा चुका है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि दादरी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर शाहिद पहले नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुका है। एडीसीपी ने बताया कि कटेहरा रोड स्थित मस्जिद में शूट हुआ एक वीडियो वायरल हुआ था।
जुमे की नमाज के बाद मस्जिद परिसर में काफी लोग जुटे थे, तभी उसने में कटेहरा रोड स्थित मस्जिद में नोट उड़ाने शुरू कर दिए थे, जिससे माहौल भगदड़ का बन सकता था। एडीसीपी के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर शाहिद के वायरल वीडियो पर संज्ञान में लेकर एसएचओ दादरी राकेश कुमार ने वीडियो के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच की थी।
इसके बाद जब यह पुष्टि हो गई कि वीडियो सही था, वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति वही था, जिसने शांति भंग करने की कोशिश की थी तो फिर उसे दादरी पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।