उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस ने इंसाफ मांगने के लिए जुटे पीड़ितों पर ही लाठियां बरसा दीं। मामला सामने आने पर बवाल हुआ तो पुलिस महकमे के आला अधिकारी सफाई देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी बात कही जा रही है। मामला कन्नौज की सदर कोतवाली क्षेत्र के शिखाना मोहल्ले का है। मामला रिश्तेदारों से विवाद में हुई हत्या का है। यहां एक महिला ने अपने देवरों के साथ मिलकर जीजा को पीट-पीटकर मार डाला।
साली ने देवरों संग मिल की थी पिटाईः शिखाना मोहल्ले की मैमूना के पति शाहिद का अपनी साली अर्शी से बिजली के बिल को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद अर्शी ने 28 अक्टूबर को शाहिद को घर बुलाया और अपने देवरों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए शाहिद को कानपुर रैफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
टालमटोल करती रही पुलिसः इसके बाद मृतक शाहिद की पत्नी शव लेकर सीधे कोतवाली पुलिस के पास पहुंच गई और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा लिखने की बात कहकर टालने की कोशिश की। इससे पीड़ित परिजन नाराज हो गए और कोतवाली के बाहर प्रदर्शन करने लगे।
Hindi News Today, 01 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
भगाने की कोशिश में पुलिस ने भांजीं लाठियांः पुलिस की टालमटोल और कार्रवाई न होती देख पीड़ित शव लेकर कोतवाली के बाहर डटे रहे। यहां कोतवाल विनोद मिश्रा ने परिजनों के साथ मौजूद लोगों को भगाने की कोशिश की लेकिन मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़ी मृतक शाहिद की पत्नी और अन्य परिजन नहीं माने। इस पर कोतवाल विनोद मिश्रा ने रिजर्व फोर्स बुलाकर पीड़ितों पर ही लाठियां भांज दीं।

