यूपी सरकार का शासन-प्रशासन की सहायता से लगातार माफियाओं और गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने का काम जारी है। इसी क्रम में मथुरा पुलिस ने दो गैंगस्टर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में मथुरा के शेरगढ़ थाना पुलिस ने दो गैंगस्टर्स की करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क कर दी। यह पूरी कार्रवाई एसडीएम की मौजूदगी में हुई।

मथुरा की थाना शेरगढ़ पुलिस ने छाता एसडीएम की मौजूदगी में इलाके के गैंगस्टर सुवेदीन उर्फ सुब्बा और युनुस उर्फ इन्नस के मकान की मुनादी कराई और फिर संपत्ति कुर्क करने का पोस्टर लगा दिया। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर सुवेदीन उर्फ सुब्बा और युनुस उर्फ इन्नस कई सालों से शराब तस्करी, संगीन अपराधों में शामिल हैं।

शेरगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर सुवेदीन उर्फ सुब्बा के बारे में बताया कि उसके खिलाफ शेरगढ़ थाने में चार मुकदमें दर्ज हैं। सुवेदीन उर्फ सुब्बा एक संगठित गिरोह को चलाता है और वह इसका सरगना है। सुब्बा शराब तस्करी, वाहन चोरी व अन्य अवैध गतिविधियों को अपने गैंग के माध्यम से अंजाम देता है। इसी तरह से उसने कमाए गए अवैध धन से लाखों की संपत्ति बनाई है।

https://youtu.be/JO8cAyBUb8g

अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए जंघावली गांव के सुवेदीन उर्फ सुब्बा के 650 वर्ग मीटर में बना बड़ा मकान कुर्क कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस आलीशान मकान की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए है। पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि सुब्बा पर यह एक्शन यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई है। इसी तरह एक और अपराधी पर भी कार्रवाई की गई है।

यह एक्शन जंघावली गांव के ही युनुस उर्फ इन्नस पर की गई है। शेरगढ़ पुलिस ने युनुस की संपत्ति को कुर्क कर लिया। पुलिस ने युनुस के गांव में बने 292 वर्ग मीटर के पक्के मकान को भी कुर्क किया, जिसकी कीमत 70 लाख रुपए के करीब बताई गई है। पुलिस ने बताया कि उस पर 3 मुकदमें दर्ज हैं और वह वाहन चोरी,अवैध शराब की तस्करी में शामिल था।