उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गैंगस्टर ने स्थानीय अदालत के विशेष न्यायाधीश की पत्नी व बेटी को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। फिर गैंगस्टर ने जज की पत्नी को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। फिलहाल इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी मनुज मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, अयोध्या में स्थानीय अदालत के विशेष न्यायाधीश अभिषेक कुमार बगड़िया की 6 साल की बेटी शहर के ही एक स्कूल में पढ़ती है। स्कूल में छुट्टी होने के बाद जज की पत्नी व ड्राइवर दोपहर सवा दो बजे बेटी को लेने को पहुंचे थे। स्कूल के सामने जैसे ही वह कार से बाहर निकली, तभी एक एसयूवी में सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
इन सबके बीच घबराई जज की पत्नी जैसे ही आगे बढ़ी तो बदमाशों ने कहा कि, “आज हम जज साहब को ठीक ही कर देते हैं क्योंकि उनकी अदालत में हमारा मुकदमा चल रहा है”। इसके बाद बदमाशों ने जज की पत्नी और चालक पर हमला करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान जब दोनों ने भागकर हमले से बचने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया।
इस घटनाक्रम के बाद जज की पत्नी ने घर पहुंचकर सारी बात जज को बताई। पुलिस के अनुसार, चालक की शिकायत पर आरोपियों पर हत्या का प्रयास और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है। वहीं, जब वारदात में इस्तेमाल की गई एसयूवी की जानकारी निकाली गई तो गाड़ी नीलिमा मल्होत्रा निवासी जालपा नाला, फैजाबाद के नाम पर निकली, जो कि आरोपी मनुज मल्होत्रा की पत्नी है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनुज मल्होत्रा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है और अभी जमानत पर बाहर था। इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले मनुज मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनुज का मामला स्थानीय अदालत के विशेष न्यायाधीश अभिषेक कुमार बगड़िया की कोर्ट में लंबित है, जिसके चलते वह जज से नाराज था। इसलिए उसने पत्नी व बेटी को कुचलने व धमकाने का प्रयास किया।